Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 09, 2025 03:49 AM IST
Parineetii Upcoming Twist: कलर्स चैनल के दमदार शो परिणीती में मजेदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां संजू की रिहाई हो गई है। अब नीति को ऐसा लगने लगा है, कि संजू के दिल में पार्वती के लिए प्यार कम हो गया है। वहीं दूसरी ओर पार्वती अपनी योजना सफल होने पर खुश होती है। लेकिन, वह इसलिए भी तकलीफ में है, कि संजू को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और अब वह उसे गलत समझेगा। पार्वती की बेबे उसे समझाती है, कि संजू के दिल में पार्वती के लिए प्यार कभी कम नहीं होगा। बाद में, पार्वती और संजू कॉल पर बात करते हैं, जहां वह बेहद कम शब्दों में एक-दूसरे के दिल की बातों को समझ जाते हैं। अब संजू ने फैसला कर लिया है, कि वह इस हादसे को बुरा सपना समझकर भूल जाएगा।
अगले दिन संजू बेहद निराले अंदाज में सभी के सामने आता है, जिसे देखकर उसकी मां काफी खुश होती है। इसी बीच घर में अखबार आता है, जिसपर लिखा है, कि नीति के मंगेतर की शादी उसकी सहेली से हो गई है और नीति ने उससे बदला लेने के लिए उसे हवालात में बंद करवाया था। यह सब पार्वती की चाल है, जिसे देखकर नीति आग बबूला हो जाती है। इसी बीच नीति की कंपनी का मैनेजर आता है, जो उन्हें बताता है, कि बैंक अपने पैसे उनसे वापस मांग रहा है। नीति को शक है, कि बाजार में उनका नाम खराब हो गया है। यह सब सुनने के बाद संजू ऑफिस के लिए रवाना होता है। जबकि पार्वती भी ऑफिस के लिए निकलती है। रास्ते में उसकी गाड़ी खराब हो जाती है और कुछ गुंडे उसे घेर लेते हैं। गुंडे पार्वती को परेशान करना शुरू करती हैं, जिसे देखकर वह घबरा जाती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए बने रहे हमारेके साथ।
Ram Bhavan Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
30th June 2025 Mangal Lakshmi Written Update : मंगल की सच्चाई आई आदित के सामने, अम्मा ने दी मंगल को कसम, कार्तिक के पास लौट आई लक्ष्मी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Om asks Isha to quit her job, but Gayatri stirs trouble. Dhruv is attacked, and all blame falls on Om. Will Isha believe the evidence against him?
Neil plans a romantic date and birthday surprise for Savi, but she finally breaks down and reveals the truth—she isn’t his wife. What will happen next?