Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 24, 2025 05:38 AM IST
Parineetii Upcoming Twist: कलर्स चैनल के दमदार शो परिणीती में मजेदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां संजू और पार्वती के लिए पूजा कराया जा रहा है। इस पूजा से इनके रिश्ते सात जन्मों के लिए जुड़ जाएंगे, मगर नीति से यह सब देखा नहीं जा रहा है। नीति की बेबे और उनकी सहेलियां लगातार उसे भड़कारही है। नीति के अंदर भी अब घबराहट आ गई है, कि कहीं पार्वती संजू को उससे हमेशा-हमेशा के लिए दूर न कर दे। इसके अलावा नीति ने किचन में संजू और पार्वती की बातें भी सुन ली है, जहां संजू ने साफ कर दिया है, कि वह नीति से प्यार नहीं करता। यह सब सुनकर नीति टूट जाती है और खूब रोती है।
गुरिंदर ने नीति को एक नई चाल सुझाई है, जिसकी तैयारी शुरू कर दी जाती है। जल्दी ही पंडित जी पार्वती और संजू के लिए पूजा शुरू करते है। पूजा के दौरान पंडित जी संजू को एक कला धागा देते हैं, जिसे उसे पार्वती के गले में पहनना है। संजू बिल्कुल पंडित जी के मुताबिक पार्वती के गले में धागा पहनाता है। यह सब देखकर नीति भड़क जाती है और वह पार्वती की चुनरी के साथ धागे को हवन कुंड में डाल देती है। पार्वती नीति की इस हरकत से चिढ़ जाती है और उसे फटकार लगाती है। पार्वती ने नीति को धमकाते हुए कह दिया कि यह उसकी आखिरी गलती आनी चाहिए। अब गुरिंदर ने नीति को मंगलसूत्र लाने का काम सौंप दिया है, जिससे पूजा फिर से शुरू हो सके।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताए और सीरियल्स के सभी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
17th September 2025 Ishani Written Update : ईशानी ने की शादी के लिए हां ? पीहू ने खाई नींद की गोलियां
17th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा ने की पुलिस कंप्लेन ? युवी और कथा की राहें हुई अलग
17th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : बारात में शामिल हुई आरती, वेद ने किया अपने प्यार का इजहार, राघव ने की अपनी शर्त पूरी