Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 23, 2025 06:54 AM IST
Parineetii Upcoming Twist: कलर्स चैनल के दमदार शो परिणीती में मजेदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां गुरिंदर माता का जगराता का आयोजन करवाती है। इस आयोजन को खास तौर से संजू और पार्वती के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें काफी मेहमान शामिल है। नीति की बेबे लगातार नीति को पार्वती के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रही है। बेबे उसे भड़काने के लिए अपनी सहेलियों की मदद लेती हैं, जो नीति को बेचारी कहते है और वे नीति से कहते हैं, कि इसका पति पार्वती ले गई। यह सब सुनकर नीति भौखला जाती है। जबकि अंबिका को ख़बर मिली है, कि आज की रात कुछ भयंक होने वाला है। अंबिका पार्वती को लेकर चिंतित होती है और वह सोचती, कि आज क्या होने वाला है।
जल्दी ही पूजा में पार्वती और संजू बैठ जाते हैं। पंडित की पार्वती को प्रसाद बनाने के लिए खाते हैं, जिसके लिए वह किचन में जाती है। पार्वती के पीछे संजू भी किचन में आता है और उससे सवाल करता है, कि उसे खाना बनाना कैसे आता है? दरअसल, संजू पार्वती से सवाल करता है, कि वह बिजनेस वूमेन है, तो उसे यह सब कैसे आता है। इसी के साथ संजू पार्वती से अपने प्यार का इजहार करता है, जिसे नीति सुनती है। पार्वती संजू से सवाल करती है, कि वह नीति से प्यार करता था, जिसपर संजू उसे बताता है, कि उसे नीति से प्यार नहीं है। यह सब बातें सुनकर नीति दुखी हो जाती है और उसका दिल टूट जाता है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताए और सीरियल्स के सभी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
15th July Meri Bhavya Life Written Update: शांति और बुआ मां ने फंसाया भव्या को, खतरे में आई रिशांक की जान, रिया का नया तमाशा
Preet and Aditya share romantic moments while Neeti plots to unite Aditya with Nisha. As dreams and plans clash, will fate bring Preet and Aditya together?
Manjiri's husband creates chaos, claiming his rights over her. As threats escalate, the Deshmukh family stands divided. Will Sayali and Sachin protect her?
Spoiler Alert! Charu’s sudden death will leave the Poddar family devastated in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. A heartbreaking twist that changes everything.
15th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : वेद ने दिया आरती का साथ, भजन और काव्या में हुई बहस, क्या नहीं करेगी आरती शादी वेद से ?
15th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू के लिए गौरी हुई परेशान, विहान पर नानी ने उठाए सवाल, बकासुर की बेटी लेगी गोलू की जान ?