Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 18, 2025 06:37 AM IST
Parineetii Upcoming Twist: कलर्स चैनल के दमदार शो परिणीती में मजेदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां नीति की चाल अब उसपर ही उल्टी पड़ने लगी है। दरअसल, पार्वती और संजू अब लगातार नजदीक आ रहे हैं, जिसे देखकर नीति चिढ़ती है। नीति की बेबे उसे समझाती है, कि उसका फैसला गलत था। वह उसे कहती है, कि उसे पार्वती से जलन हो रही है। नीति यह मानने के लिए तैयार नहीं है, मगर आखिर में उसे स्वीकार करना पड़ता है, कि संजू और पार्वती की नजदीकियां उसे तकलीफ दे रही है। दूसरी ओर संजू अपने बाथरूम में जाता है, जहां गलती से पार्वती भी पहुंच जाती है। पार्वती और संजू आमने-सामने आते हैं और फिर शुरू होती है, कि उनकी प्यारी नोंक-झोंक।
जबकि गुरिंदर ने नीति से बदला लेने के लिए योजना तैयार की है। वह नीति से कहती है, कि लोहड़ी को जो पहले जलाता है, उसे उसका प्यार मिल जाता है। नीति गुरिंदर की बातों में आकर लोहड़ी के लिए लकड़ियां लेने चली जाती है। जब नीति लकड़ी लेने के लिए कमरे में जाती हैं, तो गुरिंदर उस कमरे में आग लगा देती है। आग लगाने के बाद गुरिंदर ने बाहर से कुंडी भी मार दी है, जिससे नीति का बचना और भी मुश्किल हो गया है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताए और सीरियल्स के सभी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Binddii 15th October 2025 Written Update: शरद के सामने आई सच्चाई, अविराज ने की बिंदी की मदद
Sampoorna 15th October 2025 Written Update : आकाश ने किया सुसाइड, मिट्टी में छोड़ा घर ?
Aarti Anjali Aswathi 15th October 2025 Written Update : कोर्ट में आएंगे राघव और अंजलि एकसाथ, वेद और कली की बहस
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें