Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 25, 2025 03:24 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, मेघा को उसकी बुआ यानी गोल्डी के लिए वकील नहीं मिलता है और फिर इस केस के लिए एक वकील तैयार होता है, जो मेघा को उसका मंगलसूत्र बेचने के लिए कहता है। मजबूरी में मेघा को यह बड़ा फैसला लेना पड़ता है और मंगलसूत्र बेचना पड़ता है। जल्दी ही कोर्ट की करवाई शुरू होती हैं, जहां केपी का वकील मेघा और गोल्डी पर काफी आरोप लगाता है। वह मेघा के बच्चे पर भी सवाल खड़ा करता है, जिसे सुनकर मेघा और अर्जुन दोनों हैरान है। नवजोत ने बेहद दमदार वकील चुना है, जिसने अभी-तक कोई केस नहीं हारा है।
वहीं दूसरी तरफ जब मेघा के वकील की बोलने की बारी आती है, तब वह कोर्ट में कुछ बोलता ही नही है। यह सब देखकर मेघा चिढ़ जाती है और फिर कोर्ट भी केपी को जमानत दे देती है। कोर्ट के बाहर मेघा उस वकील से झगड़ा करती हैं, मगर मेघा इस बात से अनजान है, कि उसके वकील को नवजोत ने पहले ही खरीद लिया था। जल्दी ही मेघा देखती है, कि नवजोत उसके वकील से बात कर रही हैं, जिसकी फोटोज मेघा क्लिक कर लेती है। इसी बीच कुछ औरतों का झुंड मेघा को घेर लेता है और उसके मुंह पर कालिख पोत देता है। अर्जुन मेघाल को बचाता है और फिर मेघा अर्जुन को उसकी बुआ की हरकत दिखाती है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।