Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 23, 2025 06:33 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, गोल्डी को बाजार में कुछ लफंगे तंग करते है, जिन्हें नवजोत ने भेजा था। जल्दी ही घर पर मेघा आती है और वह घर में से पानी बाहर लेकर जाती है। सभी घर वाले पानी के पीछे का कारण पूछते हैं, मगर जब सब बाहर जाते हैं, तो देखते है, कि घर के बाहर किसी ने गोल्डी के बारे में अनाब-सनाब लिख दिया है। गोल्डी और मेघा इसे मिटाने की कोशिश करती है, मगर तभी मोहल्ले की औरतें उनपर तानो के तीर छोड़ती है। मेघा उन्हें करारा जवाब देते हुए उन्हें चुप कराती है, जिसके बाद उनके बीच काफी झड़प होती है।
वहीं दूसरी ओर नवजोत अपने भाई से कहती है, कि वह खुराना परिवार को खुद संभाल लेगी। इसी दौरान घर में पुलिस वालों की एंट्री होती है। पुलिस वाले केपी से कहते हैं, कि उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। यह सब सुनकर नवजोत चिढ़ जाती है और वह उस महिला पुलिस से झगड़ा कर लेती है। इसके अलावा वह पिस्तौल लेकर आती हैं और हवाई फायरिंग करती है। नवजोत महिला पुलिस पर बन्दूक तान देती है, जिसे अर्जुन रोकता है। अर्जुन को जब पता चलता है, कि पुलिस उसके पिता को गिरफ्तार करने के लिए आई है, तो वह भौखला जाता है। वह पुलिस स्टेशन जाता है, जहां पर काफी मीडिया वाले हाजिर रहते हैं। अर्जुन मेघा से मीडिया को बुलाने की वजह पूछता है, तभी अचानक शगुन मेघा को जोरदार थप्पड़ मारती है। अर्जुन का परिवार केपी को पुलिस के हवाले छोड़कर घर आता है, क्योंकि यह आरोप गैर जमानती है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Remo D'Souza News Update: Read about Demo D'Souza's Upcoming Film
Shahid Kapoor News Update: Read about Shahid Kapoor's Cocktail 2
Shahrukh, Salman & Aamir News Update: Read about the three Khans of Bollywood
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat