Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 20, 2025 09:15 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, मेघा ने गोल्डी और केपी को गले मिलते हुए देख लिया है और उसके आंखो के सामने पूरा सच आ गया है। इसी के साथ मेघा ने इस बारे में गोल्डी से सवाल किया, जिसके बाद गोल्डी ने केपी की जबरजस्ती वाली कहानी सुनाई। गोल्डी की बातों को सुनकर मेघा के पिता यानी खुराना का दिमाग खराब हो जाता है और वह तलवार लेकर अर्जुन के घर चले जाते हैं। मेघा और पूरा परिवार उन्हें रोकने के लिए भागता है, मगर तब तक देर हो गई रहती है। खुराना अर्जुन के यहां जाकर हंगामा करना शुरू करता है और केपी के साथ मारपीट करने लगता है।
अर्जुन दोनों लोगो को रोकने की कोशिश करता है, इस दौरान मेघा भी पहुंच जाती है। केपी का सच जानकर शगुन की हालत खराब हो जाती है। अब अर्जुन को केपी की सच्चाई बताई जाती है, मगर वह इसे मानने से इंकार कर देता है। मेघा भी अर्जुन को गोल्डी और केपी की बातें बताती है, मगर उसे किसी की बातों पर भरोसा नहीं होता है। वह इस सच के तह तक जाने के लिए गोल्डी को पेश करने के लिए कहता है। अर्जुन गोल्डी की गवाही सुनना चाहता है और तभी अचानक गोल्डी वहां आ जाती है। अब जब गोल्डी से इस बारे में सवाल किया जाता है, तब वह इससे मुकर जाती है। गोल्डी का कहना है, कि उसके साथ कोई भी जबरजस्ती नहीं हुई है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।
Sampoorna 19th October 2025 Written Update : सुहाना हुई अपने प्लान में कामयाब, मिट्टी को हुआ नैना पर शक
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Rajshri Productions News Update: Read about Ayushmann & Sharvari Upcoming Films
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bollywood News Update: Read about Actors in the Biopics