Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 17, 2025 06:21 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, मेघा और शगुन उस औरत को खोज रहे हैं, जिसके साथ केपी का अफेयर चल रहा है। हालांकि, मेघा इस बात से अनजान है, कि वह औरत कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी बुआ गोल्डी है। शगुन केपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए सर्किट हाउस जाती हैं, जहां केपी गोल्डी से मिलने वाला है। शगुन केपी के रूम में घुसती है, जहां सिर्फ बड़े-बड़े अफसर रहते हैं। अब शगुन पर केपी का गुस्सा फूटने वाला है, मगर मेघा मौके पर आकर उसे बचा लेती है।
मेघा और शगुन के जाने के बाद गोल्डी आती है और वह केपी को अब मिलने के लिए मना करती है। लेकिन, केपी के सर दीवानगी चढ़ गई है और वह अपने जिद पर है। अचानक, मेघा कमरे में आती हैं, मगर उसके आने से पहले ही केपी गोल्डी को छुपा देता है। मेघा कमरे में आती है और केपी से कहती है, कि वह शगुन का बैग लेने आई है, जो वह भूल गई थी। मेघा घर आती हैं, जहां गोल्डी से मिलती है और उससे पूछती है, कि आज वह कहीं कुछ भूलकर आ रही है। गोल्डी को ध्यान आता है, कि वह अपना दुपट्टा सर्किट हाउस में भूल गई है। इसी बीच मेघा गोल्डी को उसका दुपट्टा देती है। गोल्डी मेघा से कहती है, कि वह स्कूल की मीटिंग में गई थी। जल्दी ही गोल्डी मेघा से उसके भरोसे पर सवाल उठाती है, जिसे सुनकर मेघा रोने लगती है और वह अपनी बुआ से माफी मांगती है। मेघा अपनी बुआ को शगुन की पूरी दास्तां सुनाती है और कहती है, कि उसने फैसला किया है, कि अब वह इस बारे में अर्जुन से बात करेगी। गोल्डी यह सब सुनकर डर जाती है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।
TV actress Navina Bole accuses Sajid Khan of misconduct during a meeting at his home. She recalls the shocking incident in a recent interview. Read full story.
Suman Indori's last episode premiered on April 27, 2025. Ashnoor Kaur bids a goodbye to her role and shares plans for her exciting future projects. Read more!
Tejaswini fights to prove Neil’s innocence against false charges. Will she succeed before it's too late? Catch all the drama in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin!
Roshini schemes to spend time with Krish while Sachin grows suspicious. Will her secret be exposed when Krish calls her "Maa"? Read to know!
Mannat races against time to save Shalini as Aishwarya plots against her. Will Mannat's courage and evidence expose the truth in court? Find out now!
Abhira and Armaan face major conflicts over Kiara and Abhir's marriage. Ruhi drowns in guilt for her actions. Will Armaan and Abhira's relationship suffer over this?