Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 17, 2025 06:21 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, मेघा और शगुन उस औरत को खोज रहे हैं, जिसके साथ केपी का अफेयर चल रहा है। हालांकि, मेघा इस बात से अनजान है, कि वह औरत कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी बुआ गोल्डी है। शगुन केपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए सर्किट हाउस जाती हैं, जहां केपी गोल्डी से मिलने वाला है। शगुन केपी के रूम में घुसती है, जहां सिर्फ बड़े-बड़े अफसर रहते हैं। अब शगुन पर केपी का गुस्सा फूटने वाला है, मगर मेघा मौके पर आकर उसे बचा लेती है।
मेघा और शगुन के जाने के बाद गोल्डी आती है और वह केपी को अब मिलने के लिए मना करती है। लेकिन, केपी के सर दीवानगी चढ़ गई है और वह अपने जिद पर है। अचानक, मेघा कमरे में आती हैं, मगर उसके आने से पहले ही केपी गोल्डी को छुपा देता है। मेघा कमरे में आती है और केपी से कहती है, कि वह शगुन का बैग लेने आई है, जो वह भूल गई थी। मेघा घर आती हैं, जहां गोल्डी से मिलती है और उससे पूछती है, कि आज वह कहीं कुछ भूलकर आ रही है। गोल्डी को ध्यान आता है, कि वह अपना दुपट्टा सर्किट हाउस में भूल गई है। इसी बीच मेघा गोल्डी को उसका दुपट्टा देती है। गोल्डी मेघा से कहती है, कि वह स्कूल की मीटिंग में गई थी। जल्दी ही गोल्डी मेघा से उसके भरोसे पर सवाल उठाती है, जिसे सुनकर मेघा रोने लगती है और वह अपनी बुआ से माफी मांगती है। मेघा अपनी बुआ को शगुन की पूरी दास्तां सुनाती है और कहती है, कि उसने फैसला किया है, कि अब वह इस बारे में अर्जुन से बात करेगी। गोल्डी यह सब सुनकर डर जाती है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।
Rishank insults Bhavya publicly, but Bhavya strikes back, seizing control of his house. A clash erupts, ending with an unexpected moment between the two.
Tensions rise as Adit faces backlash for his actions. Mangal visits Kusum’s home one last time, and Kusum hints at a heartfelt farewell before the wedding.
Anupama inspires hope through dance, Rahi regains her dream, Bharti learns her truth, and tensions rise at Saha House as a competition draws near.
Armaan unintentionally ends up at the engagement venue. Though he hides, he breaks into tears on seeing Abhira. She too senses his presence.
सालों बाद टीवी पर लौट रही हैं Sumbul Touqeer, इस एक्टर संग आएँगी नजर