Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 08, 2025 09:15 AM IST
Mannat Har Khushi Paane Ki 8th January Written Update: कलर्स चैनल का नया शो मन्नत हर खुशी पाने की ने लोगो का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है, जहां मन्नत (आयशा सिंह) गोल्डन टेंपल में प्रसाद लेने के लिए आती है। वह अपने छत्री से विक्रांत (अदनान खान) की मदद करती हैं, जो बहुत बड़ा बिजनेसमैन है। दोनों पानी में कागज के नाव छोड़ते हैं, जिसके कारण उन्हें धुंधला-धुंधला उनका बचपन याद आने लगता है। दूसरी ओर श्रुति (ममता वर्मा) और बाकी सभी लोग ट्रेन में मन्नत का इंतज़ार करते हैं। मन्नत को जब कॉल आता है, तब उसे याद आता है, कि उसकी मुंबई की ट्रेन है। मन्नत काफी तेज़ी से भागती है, मगर ट्रेन निकल जाती है। अब मन्नत इस बात से परेशान है, कि अगले दिन उसका इंटरव्यू है और उसे किसी भी हालत में मुंबई पहुंचना है। वहीं विक्रांत अपने नए होटल की ओपनिंग की तैयारी में जुटा रहता है और तभी उसे रोड़ पर मन्नत दिखाई देती है।
वह मन्नत की तकलीफ समझ जाता है और वह उसे मुंबई पहुंचाने का ऑफर देता है। लेकिन, मन्नत को ऐसा लगता है, कि विक्रांत उसपर लाइन मार रहा है। हालांकि, जल्दी ही विक्रांत मन्नत को बताता है, कि वह उसे हेलीकॉप्टर से 3 घंटे के भीतर मुंबई पहुंचा सकता है और फिर जल्दी ही मन्नत भी मान जाती है। बाद में, मन्नत हेलीकॉप्टर के पास पहुंचती हैं, जिसे देखकर वह काफी उत्साहित हो जाती है। इसी बीच विक्रांत को ऐश्वर्या ( मोना वासु) का वीडियो कॉल आता है।वह अपनी बेटी यानी मल्लिका (शरैन खंडूजा) की शादी विक्रांत से कराना चाहती है। तभी अचानक ऐश्वर्या की नजर मन्नत पर जाती है, जिसे देखकर वह परेशान हो जाती है। अब ऐश्वर्या प्रण ने ले लिया है, कि वह किसी भी हालत में इस लड़की को विक्रांत की जिंदगी से दूर करेगी। थोड़ी ही देर में, मन्नत मुंबई पहुंचती है और वह झूमते हुए अपने घर वालो से मिलती है।
क्या फिर होगी मन्नत और विक्रांत की मुलाकात? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Hindi Film Actresses News Update: Read about Diwali Fashion of Film Actresses
Women in Khakee News Update: Read about actresses who played Cop Roles
Genelia Deshmukh News Update: Read about Genelia Deshmukh
Shriya Pilgaonkar News Update: Read about Actress Shriya Pilgaonkar's Best Performances