Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 22, 2025 04:30 AM IST
Dil Ko Tumse Pyaar Hua Spoiler: स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ में (Dil Ko Tumse Pyaar Hua ) बेहद निराला ट्विस्ट देखा जा रहा है, जहां चिराग रागनी को दीपिका के घर छोड़ देता है। दीपिका रागनी का ख्याल रखती है और चिराग अब खुश रहने लगा है। वह दीपिका के घर आता है और वहां खाना खाता है। हालांकि, चिराग को यह बात समझ में नहीं आती कि जब भी वह दीपिका के घर आता है, तो उसे वहां चांदनी भी मिलती है। दीपिका इस सच को छिपाए रखती है।
बाद में, मिश्का स्कूल के पियोन के साथ मिलकर चांदनी को ज़हरीली चॉकलेट खिलाती है, जिसके कारण चांदनी बेहोश हो जाती है। सभी लोग उसे चिराग के पास लेकर आते हैं और सभी का मानना होता है कि चांदनी को फूड पॉयजनिंग हुआ है। चिराग ने स्टाफ को चांदनी की मां को बुलाने के लिए कहा, और वे दीपिका को बुलाने की बात करते हैं। चिराग गुस्से में कहता है, "दीपिका नहीं, चांदनी की मां को बुलाओ।” स्टाफ वाले चिराग को बताते हैं कि रागनी की सांवरी मां यानी दीपिका ही चांदनी की मां है। यह सुनकर चिराग चौंक जाता है। वहीं, मिश्का अपनी चाल में सफल होने पर खुश होती है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि मिश्का और दीपिका एक दूसरे से टकराते है। दीपिका मिश्का से चांदनी के बारे में सवाल करती है, जिसपर मिश्का का कहना है, कि उसे अब चांदनी को भूल जान चाहिए। दरअसल, चांदनी चिराग के पास है और वह दीपिका के सामने शर्त रखती हैं, कि या तो वह अपनी बच्ची भूल जाए या फिर चिराग के सामने अपनी सच्चाइयां बयां करे।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और शो से जुड़ी ताज़ा अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे।
Remo D'Souza News Update: Read about Demo D'Souza's Upcoming Film
Shahid Kapoor News Update: Read about Shahid Kapoor's Cocktail 2
Shahrukh, Salman & Aamir News Update: Read about the three Khans of Bollywood
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Binddii 17th October 2025 Written Update: भैया जी ने पकड़ा शरद का पैर, बिंदी के सामने आया सच ?