Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 29, 2025 10:47 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, श्लोक और अपोलीना की शादी से गिरधर काफी दुखी है और उसे ऐसा लगता है, कि उसके सपने अब बर्बाद हो चुके हैं। गिरधर ने अपोलीना के सारे अवॉर्ड्स और सर्टिफिकेट को आग के हवाले कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर श्लोक और अपोलीना को महादेव ने आरती के लिए बुलाया है, जहां उन दोनों ने अपने हाथो पर कपूर जलाकर आरती शुरू कर दिया है। यह सब देखकर महादेव दंग रह जाता है और उन्हें ऐसा करने से रोकता है, मगर उनका कहना है, कि इन सबका गुनहगार खुद महादेव है।
बाद में, कमरे में अपोलीना बर्फ से खुद के हाथो में और श्लोक के हाथो की सेकाई करती है और मलहल पट्टी करती है। इसके अलावा अपोलीना ने श्लोक से कह दिया है, कि गिरधर का केस बंद होने के बाद वह उससे तलाक ले लेगी और फिर से अपनी दुनिया में चली जाएगी। यह सब सुनकर श्लोक खुश हो जाता है और तलाक की तैयारी में जुट जाता है। लेकिन, जब तक गिरधर का केस चलेगा, तब तक उन्हें पति-पत्नी की तरह रहना होगा। जबकि सरस्वती अभी तक महादेव से नाराज़ है, जिसके बाद महादेव नाराजगी का कारण पूछता है। सरस्वती का कहना है, कि घर में उसकी इजत कम हो गई है और उसका हुकुम चलना भी बंद हो गया है। महादेव सरस्वती से वादा करता है, कि वह जैसा चाहेगी वैसा ही घर चलेगा और घर के सभी लोगो को उसका हुकुम मानना होगा। अब सरस्वती एक खतरनाक सास के रूप में आने वाली है, जो अपोलीना पर हुकुम चलाएगी।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Udne Ki Aasha 24th October 2025 Written Update : देशमुख परिवार का रामायण, कुलकर्णी का हुआ बुरा हाल
Dhaakad Beera 24th October 2025 Written Update: किशमिश हुई दुष्यंत से परेशान, सम्राट को करिश्मा की जुगलबंदी
Kiran Rao News Update: Read about Kiran Rao and Her Perspective on Outsiders & Nepo Kids
Abhinav Kashyap News Update: Read about Director Abhinav Kashyap
Rohan Sippy News Update: Read about Director Rohan Sippy