Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 15, 2025 05:45 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, श्लोक और इरा अपोलीना के घर पहुंचती हैं, जहां सभी उनका दमदार स्वागत करते हैं। अपोलीना की दादी श्लोक को लड्डू खिलाती है, जिसके कारण श्लोक काफी खुश होता है। श्लोक अपोलीना के घर पहुंचने के बाद से काफी खुश हैं और उसे अपोलीना की मां यानी मधु का स्वाभाव काफी पसंद आ गया है। जल्दी ही अपोलीना का भाई उन्हें बताता है, कि हाईवे पे जाम लगा है और रात में जाना सही नहीं होगा। श्लोक इस बारे में अपनी मां से बात करता है और सरस्वती भी मन दबाएं हुए उसे चित्रकूट रुकने की सलाह देती है।
अब श्लोक अपोलीना के आंगन में सोने वाला है, जहां उसे आसमान का शानदार नजारा देखने को मिलता है। आंगन में मच्छरदानी लगाने के लिए अपोलीना उसका हाथ बटाती है, मगर गलती से वे एक-दूसरे उपर गिर जाते हैं और एक प्यारे पल के शिकार हो जाते हैं। तभी अचानक अपोलीना का भाई आता है और वह श्लोक को अपोलीना से दूर रहने की सलाह देता है। दूसरी ओर गिरधर दिल्ली कोर्ट पल्लवी के कहने पर पहुंच गया है। पल्लवी 12 साल से जेल में बंद है और अब जज एक गारंटर के होने पर ही पल्लवी को पैरोल देगा। पल्लवी का गारंटर गिरधर बनता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Manjiri is caught stealing in Sayali’s house! Will Sayali forgive her or throw her out? Tensions rise as hidden truths come to light in today's episode.
9th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने लाया कली को अपने घर, अंजली ने दी परमिशन
Nysa goes missing while searching for Gayatri, leading to a dramatic rescue. Jagdish learns Gayatri has consumed poison and her condition is now critical.
Mannat proves her innocence with video evidence. Neetu breaks down, Vikrant distances from Malika, and Harneet makes a bold return. Drama unfolds!