Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 10, 2025 08:55 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स का शो अपोलीना दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, कन्या भोज के बाद घर के सभी मेहमान खाना खाने के लिए बैठते हैं, मगर एना नहीं। एना छोटी ड्रेस के वजह से नीचे बैठकर खाने में हिचकिचाती है और साथ ही वह हाथ से खाना खाने के खिलाफ भी है। सरस्वती मौका देखकर अपोलीना को चैलेंज करती है, कि वह इसके पीछे का विज्ञान बताए। सरस्वती कहती है, कि अगर अपोलीना उसके सवाल का जवाब दे देगी, तो वह उसे मान जाएगी। अपोलिना इस चुनौती को स्वीकार करती है और एना से कहती है, की वेस्टर्न कंट्री में मोटापे की समस्या से निजात पाने के लिए सभी योगा का सहारा लेते हैं। इस बात पर एना हामी भरती है। इसके बाद अपोलीना एना से सुखासन के बारे में पूछती हैं, जो जमीन पर बैठकर खाने की तरह रहता है। वह सभी को उसके फायदे बताती है, जिसके पाचन क्रिया समेत कई फायदे हैं। एपोलीना एना से टेबल के खाने के फायदे पूछती है, जिसका जवाब उसके पास नहीं रहता है। इसी तरह वह हाथ के खाने पर भी निराला जवाब देकर सभी का दिल जीत लेती है।
बाद में, अपोलीना होटल आती है और उसे उसकी दोस्त से पता चलता है, कि बारहवीं का रिजल्ट आ गया है। वह तुरंत न्यूजपेपर लेने के लिए निकल जाती हैं, मगर उसे उसका नाम नहीं दिखता है। वह निराश होकर घर जाने लगती हैं, तभी कुछ गुंडे उससे बदतमीजी करने लगते है। लेकिन, मौके पर श्लोक आकर उन गुंडों को मजा चखाता है। अपोलीना श्लोक को बताती है, कि वह फेल हो गई है, जिसके कारण श्लोक उसपर तंज कसता है। हालांकि, सच्चाई यह है, कि अपोलीना ने पूरे उपी बोर्ड में टॉप किया है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Udne Ki Aasha 21st October 2025 Written Update : सायली को मिला उसका हक ? काकू का फूटा गुस्सा
Dhaakad Beera 21st October 2025 Written Update: किशमिश ने लिया शादी का फैसला ? भवरी देवी ने लिया ब्लैकमेल
Binddii 21st October 2025 Written Update: सुधा ने मिलवाया बिंदी को अविराज से ? बिंदी बनी विनर
Aarti Anjali Aswathi 21st October 2025 Written Update : आरती और वेद की हुई सगाई ? साधिका ने किया अंजलि का अपमान
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें