Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 08, 2025 09:48 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां सचिन अपने बाबा को काम पर जाने से मना करता है लेकिन घरवालों के जिद्द के सामने बाबा अपनी जिद्द रख देते है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत रिया से होती है। जहां रिया आकाश से बात करना चाहती है लेकिन आकाश अपने काम को लेकर उसकी तारीफ करना भूल जाता है जिसके बाद रिया को गुस्सा आता है लेकिन वो आकाश को इस बात की भनक नहीं पड़ने देती है। वही अगली सुबह बाबा काम पर जा रहे होते है और ये बात सचिन को पता चलती है जिसके कारण बाबा को वो रोकता है जाने से और कहता है उसे क्या जरूरत है ये सब करने के लिए ? उसे बस आराम करना चाहिए। बाबा के इस फैसले में सब उनका साथ देते है और सायली कहती है अगर उनका मन है तो जाने दो इस उम्र में कोई घर पर बैठना पसंद नहीं करता है। मेरे बाबा भी ऐसे ही थे। काकू को ये बात सुनकर हुआ आता है क्योंकि उसके बाबा फूल बेचते थे और परेश रेलवे में नौकरी करता था। वही बाबा ये सब बात को जाने देते है। बाहर जाते है, घर के बाहर सबसे पहले काकू निकलती है ताकि कोई अपशगुन ना हो।
रोशनी हुई परेशान
बाबा को स्कूल छोड़ते वक्त भी सचिन उसे सोच लेने को कहता है लेकिन बाबा उसे समझाते है कि रोज - रोज नहीं आना है उनको कभी - कभी आना है ऐसे में काम करेंगे तो भी पता नहीं चलेगा। रोशनी का बेटा सचिन और बाबा को देखता है और रोशनी को बताता है। जहां रोशनी को पता चलता है कि बाबा यहां अकाउंटेंट का काम कर रहे है। वो कृष को लेकर घर चली जाती है और अपनी आई को ये सब बताती है। जहां रोशनी सोचती है कि अब ये नई मुसीबत है और अब उसे सोचना है बाबा को कैसे वो नौकरी से निकाले। तेजस रोशनी को बंगला देखने बुलाता है। वही रोशनी उसके साथ वही लॉकेशन पर जाती है और बंगले को लेकर वो बहुत खुश होते है क्योंकि जगह ओर घर दोनों ही बहुत सुंदर है और बंगले की कीमत सिर्फ 3 करोड़ है। रोशनी और तेजस एडवांस के तौर पर 50 लाख रुपए की बात करते है। वही उनकी बात पक्की होती है। लेकिन ये एक स्कैम होता है और ये काम बंगले के मालिक ही कर रहे होते है।
सचिन को हुआ शक
तेजस और रोशनी घर में सबको ये बात बताते है और इस पहले वो पूजा करते है। दोनों को देखकर बाबा भी हैरान हो जाते है। गृह के सभी लोग को तेजस जमा करता है और ये बात बताता है जहां सबके मन में यही सवाल होता है कि इतना सस्ता है तो इस मतलब है कि कुछ उल्टा होने वाला है। वही काकू रोशनी की तारीफ करती है क्योंकि, जब से वो आई है उसकी जिंदगी में तेजस के साथ सब कुछ अच्छा हो रहा है। तेजस सबको कहता है सभी बंगले विजेट पर चलते है। जहां सायली कहती जा उसे कुछ काम है लेकिन काकू कहती है फूलों का काम कभी भी हो सकता है। सचिन इस चीज को लेकर तेजस पर नजर रखने का सोचता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
पूरा देशमुख परिवार बंगला विजेट करने का सोचता है। वही करवा चौथ के और रोमांस के साथ - साथ एक नया सच भी सबके सामने आने वाला है।
Akshay Kumar Film Haiwaan News Update: Read about Akshay Kumar on Film Haiwaan
YRF & British Prime Minister Meet News Update: Read about YRF & British Prime Minister Meet
Chandni Bar News Update: Read about Chandni Bar 2
Ismail Darbar News Update: Read about Ismail Darbar's family and feuds
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Udne Ki Aasha 8th October 2025 Written Update : नई मुसीबत में फंसी रोशनी, सचिन को हुआ शक