Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 07, 2025 06:46 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां सचिन अपने आप को लेकर उदास रहता है क्योंकि जिदंगी में उसने कुछ ऐसा काम नहीं किया है। वही सायली उसकी हिम्मत बढ़ाती है और हार ना मानने को कहती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत तेजस से होती है। जहाँ उसके लिए सभी लोग बहुत खुश होते है। वही एक - एक कर तेजस सबको सरप्राइज देता है और दिखाता है कि किस तरह उसने अपनी आई के लिए सोने कंगन लाया होता है। वही आकाश अपनी माँ को कहता है, आप के कहने का क्या मतलब घर में सिर्फ तेजस काम करता है ? बाकि सब क्या कर रहे है ? काकू ये बात को टाल देती है और कहती है ऐसा कुछ भी नहीं है। वही आई के कंगन को देख सभी बहुत खुश होते है। वही तेजस बाबा के लिए भी कपड़ा लेकर आया होता है और सचिन उसे कंजूस कहता है क्यूंकि, वो बीएस कपड़ा लेकर आया है ?
तेजस लेगा बंगला ?
बाबा सचिन को शांत करवाते है क्यूंकि, गिफ्ट - गिफ्ट होता है और ऐसे में उसका अपमान नहीं करना चाहिए। आकाश ये सब देखकर कहता है ये भाई कर क्या रहे है ? उनको शांति रखनी चाहिए क्यूंकि, लोन मैंने लिया है मुझे पैसे देने चाहिए। रिया उसे कहती है खुश होना सीखो क्यूंकि, वो दूसरी की भी ख़ुशी है। आकश तेजस को अपने पास बुलाता है और लोन के बारे में बताता है। ऐसे में तेजस उसको शांति रखने कहता है क्यूंकि, उसे याद है सब। तेजस रोशनी के लिए मंगलसूत्र भी लिया है और बंगले वाली बात भी बताता है, जहाँ उसे सब कहते है, कि पैसा आया सोच समझ कर खर्च कर। बाबा तेजस को सिख देते है कि अपनी सेविंग देख ले फिर जो होगा उसमें कर। इतने में सचिन को अपना पैसा याद आता है और वो मांगता है पैसा रोशनी उसे कहती है वो दे देंगे लेकिन अभी बंगला लेना है उसे।
आकाश और तेजस की बहस
सायली अपने कमरे के लिए एक - एक ईंट गिनती है और वही सचिन का मूड ऑफ होता है। सचिन को लगता है सबने जिंदगी में कुछ ना कुछ हासिल कर लिया है लेकिन वही रह गया है पीछे ऐसे में सायली उसे अपनी बात समझाती है और कहती है घर अगर आ जाएगा तो, सभ वहां चले जाएंगे काकू तो रहती नहीं है तेजस के बिना तो अब क्या होगा ? अलग - अलग रहेंगे सब ? सचिन को भी ये बात सोचने में आती है। वही रात में तेजस सपने देखता है बंगले का और आकाश उसे लोन का बताता है। वो बात सुनने को तैयार नहीं होता है और कहता है वो सारे पैसे दे देगा। वही रिया आ जाती है और बात को काट देते है सब। अगली सुबह रिया कॉफ़ी बना रही होती है और सायली उसे परेशान देखती है। सायली उसे वजह पूछती है और वो आकाश को टाइम ना देने की वजह बताती है और ऐसे में रेडियो में वो पॉडकास्ट और जीवनसाथी के साथ कुछ अलग करने को कहता है। सायली ये पॉडकास्ट सुनने को रिया से कहती है। सायली अपने सपने और घर को लेकर सोचती है और सचिन कहता है, उसके वजह से मेरे बाबा को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। सचिन बात करने तेजस के पास जाता है लकिन सायली समय ठीक नहीं है ऐसा करके बात को मना कर देती है। वे इस बीच सचिन और सायली में क्यूट मोमेंट भी देखने को मिलता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
देशमुख परिवार बंगले को देखने के लिए वहां जाता है और वो बंगला सभी को पसंद आता है। जिसके बाद घर में राज पता चलती है और सचिन, सायली पर उनका गुस्सा फुट जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Kantara: Chapter 1 News Update: Read about Kantara: Chapter 1 Box-Office Latest Collection
Akshay Kumar News Update: Read about Akshay Kumar on Maharashtra CM Devendra Fadnavis Interview
Raghav Juyal News Update: Read about Raghav Juyal's Journey from Dance to Stardom
Hrithik Roshan & Bahubali News Update: Read about was Hrithik Really the First Choice for Baahubali?
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।