Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 31, 2025 09:48 PM IST
 
                
                स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, सायली और सचिन दोनों को शक होता है कि, रोशनी कर रही है नाटक।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सचिन और सायली से होती है। जहां सचिन अपनी सवारी को घुमाता है और उसे मुंबई दर्शन करवाता है। ऐसे में सायली को सचिन कहता है इंसान वो बहुत अच्छे है इसलिए, घर पर खाने के लिए बुलाना चाहिए। सायली इस बात के लिए तैयार हो जाती है और वो खाना बनाने के लिए घर आती है। जहां रिया सायली की तारीफ करती है और कहती है वो बहुत अच्छी और हार्डवर्किंग है क्योंकि, इतना काम करने के बाद भी वो घर का काम करती है। सायली इस बात पर कहती है घर में वो लोग ही सबसे कम कमाते है और ऐसे में मेहनत में कोई कमी ना रहे है इसलिए वो हमेशा काम करती है। रिया इस चीज के लिए काकू से बात करने जाती है। लेकिन सायली उसे रोक देती है और कहती है काकू उसे ही गलत समझने वाली है।
काकू की डांट
काकू सायली को पूछती है इतना सारा खाना वो किस लिए बना रही है ? सायली कहती है सचिन की सवारी है ना वो घर आ रही है। काकू को ये बात पसंद नहीं आती है और वो कहती है उसने पूछा किसे था ? बाबा वहां आते है और कहते है उसे पूछा था और बाबा ने कहा कही थी। रिया और सायली खाना बना रहे होते है। तभी वहां रोशनी आती है और सायली को लेकर मजाक बनाती है कि, सवारी को ये टिप देने का बहाना अच्छा है। रिया उसे ऐस कहने से मना करती है और कहती है, कि बात ऐसी नहीं है। लेकिन, रोशनी कहती है वो मजाक कर रही थी। सचिन घर आता है अपने मेहमान के साथ जहां किचन में सायली सचिन को चिट्ठी वाली बात बताती है क्योंकि दोनों को उसने साथ में देखा था। सचिन सायली को कहता है इसमें भी कुछ गलत होने वाला है तू देख लेना। सचिन के मेहमान से अब मिलते है और मेहमान दुबई से होते है। जहां वो दुबई की तारीफ करते है। काकू ये सुनकर रोशनी को बुलाती है और कहती है उसके भी पापा दुबई में ही रहते है।
रोशनी का दांत दर्द
रोशनी मेहमान को देखकर सोचने लग जाती है कि, वो अब नई मुसीबत में फंसने वाली है। जहां वो दांत दर्द का बहाना लेकर बाहर आती है और अब उसे देखकर परेशान हो जाते है। रोशनी कुछ भी किसी भी बात का जवाब नहीं देती है और रिया उसे डॉक्टर के पास लेकर जाती है। जहां रोशनी उसे मना करती भी है लेकिन, रिया उसकी सुनती नहीं है और डॉक्टर उसका दांत निकाल देती है। घर पर आने तक सचिन के मेहमान जा चुके होते है। वही रिया सबके लिए आइस्क्रीम लेकर आती है और तेजस को जैसे ही रोशनी के बारे में पता चलता है। वो भी परेशान हो जाता है। सचिन कहता है ये सब इसका नाटक है। लेकिन तेजस रोशनी और उसे दूर रहने के लिए कहता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, दुबई में सचिन के दोस्त की नौकरी लग जाती है। जहां, सचिन रात भर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता है। वही, दूसरी तरफ देर रात सचिन घर आता है तो सायली उसे कहती है उसने कसम खाया था कि वो कभी शराब नहीं पीएगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
 
    
                Sameer Wankhede News Update: Read about Sameer Wankhede
 
    
                Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
 
    
                Bahubali: The Epic News Update: Read about Bahubali: The Epic
 
    
                Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha
 
    
                Dining with the Kapoors News Update: Read about Upcoming Series Dining with the Kapoors
 
    
                Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update