Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 30, 2025 12:28 AM IST
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, सायली और सचिन दोनों जाते है विकास के घर जहां, उसे अजय के बारे में पता चलता है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सेसचिन और सायली से होती है। जहां सचिन रात में भी विकास के बारे में सोच रहा होता है और सायली से पूछता है कि रसोड़े में कौन था ? सायली ये सब सोचने किए मना करती है और अजय पर ध्यान देने के लिए कहती है। वही रिया घर आती है जिसके लिए आकाश जगा होता है और ये देखकर रिया खुश होती है। आकाश रिया के साथ कुछ टाइम स्पेंड करना चाहता है लेकिन रिया कहती है डबिंग के लिए उसे जाना है। जिसकी वजह से वो तैयार हो कर वहां से चली जाती है।
आकाश को लगा बुरा ?
अगले दिन सायली और आकाश दोनों विकास के घर जाते है और विकास से मिलने के लिए सचिन बहुत खुश होता है। ऐसे में सायली उसे जब मिलवाती है तब सचिन जबड़ा फैन बनकर एंट्री करता है और विकास नाराज होने के बजाय उसे अच्छी तरह बात करता है। ये देखकर सायली को अच्छा लगता है। वही दूसरी तरफ, रिया के लिए अंजान शख्स फूल लेकर आता है और आकाश को अच्छा नहीं लगता है। आकाश उसे फूल ले लेता है और अपने फूल देता है। जहां दोनों अपने लिए आज पिज्जा पार्टी का प्लान बनाते है। रिया को वो शो याद आता है। जहां करीब लोग अपने करीब आते है। जहां वो उन्हें इग्नोर करते है। वही सचिन विकास से लैपटॉप वाले बात रखता है। जहां सचिन भी उसके लैपटॉप पर पानी फेंक देता है। ये देखकर सायली उस पर गुस्सा करती है और उसे शांतरहने के लिए कहती है। विकास अंदर जाता है कोई काम से तब सायली उसे अपना काम याद रखने को कहती है। ये बात विकास सुन लेता है और कहता है कौन सी बात ? सचिन उसे बंगले के बारे में कहता है और कहता है उसे भाई को किसी ने बहुत बुरी तरह लुटा है। विकास अजय के बारे में कहता है सही समय पर उसे पता चल गया था। वरना वो भी बहुत बुरी तरफ फंसता। तभी वहां मंदिरा आती है अपना काम लेकर। मंदिरा के काम को देखकर विकास सायली और मंदिरा को काम देता है। इसे सायली बहुत खुश होती है। बाहर जाते ही मंदिरा उसे कहती है ज्यादा खुश होने की विकास ने उस पर दया दिखाई है। ऐसे में सचिन मंदिरा को कहता है, उसका बिजनेस छोटा है लेकिन बाद में बड़ा होगा। कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
भूख से हुई काकू परेशान
तेजस और काकू दोनों भूख से परेशान हो जाते है। जहां काकू सायली को बुरा भला कहती है। ऐसे में बाबा वहां आते है और कहते है सायली का क्यों इंतजार करना है खुद ही वो बना सकती है ? रोशनी तभी आती है और कहती है वो बना सकती है। लेकिन काकू मना कर देती है और सायली सचिन तभी आते हैं खाने को लेकर सायली कहती है वो थोड़ी देर में पुलाव बना देती है। सभी लोग खाते है और सायली बताती है कि उसे पता था उसे लेट होगा इसलिए वो आज आधा खाना बनाकर गई थी। सचिन और सायली बताते है कि वो गए थे अजय का पता लगाने। जहां विकास से उसे काफी कुछ पता चला है। रोशनी सभी के सामने पता लगाने के लिए मना करती है और कहती है उसकी कोई जरूरत नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सायली को सचिन बताता है कि रोशनी पर उसे शक है क्योंकि जब दोनों यहां तक आ गए है तो, आगे भी जा सकते है लेकिन क्या दिक्कत है इसे ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Emraan Hashmi News Update: Read about Actor Emraan Hashmi & His Stance on Film Haq
Karan Johar News Update: Read about Karan Johar's Dharma Deal and His Negotiation Skills
Agastya Nanda News Update: Read about Agastya Nanda's Upcoming Film Ikkis
Shobu Yarlagadda News Update: Read about Bahubali Producer Shobu Yarlagadda