Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 28, 2025 10:13 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, चिट्ठी और रोशनी का सच अब आएगा जल्द सबके सामने।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत तेजस और रोशनी से होती है। जहां तेजस अपनी आई के सामने तबियत खराब होने की बात करता है। ऐसे घर में कुछ खाना भी बना नहीं होता है। क्योंकि सायली पूरा दिन बाहर काम कर रही होती है। सायली और सचिन तभी वहां आते है और कहते है दोनों ने बाहर खाना खा लिया है और काकू बाबा के लिए खाना लेकर आए हुए है। तेजस नाराज होता है कि, उसके लिए क्यों नहीं लेकर आए है ? सचिन याद दिलाता है कि बाबा ने इसे कोई रिश्ते नहीं रखे हुए है। बाबा भी वहां आते है और काकू को उसका ख्याला रखने के लिए मना करते है। काकू विनती करती है और कहती है, तेजस को घर का खाना खाने दो। रोशनी को काकू खाना बनाने कहती है जिसे वो जल्द ही खा सकें। आकाश वहां आता है और बताता है उसने पिज्जा खाया है तो अब उसे भूख नहीं है।
रोशनी हुई नाराज
रोशनी किचन में दो लेती है कि आज वो अब कुछ खराब कर देगी। जिसे कोई दोबारा खाना बनाने ना बोले। डोसा अजीब सा बनाते देख आकाश उसकी हेल्प कर देता है और रोशनी से चाय बनाने को कहता है। रोशनी चाय भी खराब कर देती है और डोसा तेजस और काकू दोनों को ही खराब लगता है। सायली आकाश के लिए चाय बना देती है और रोशनी से चिठ्ठी के बारे में पूछती है क्या उसने कोई लोन या पैसे लिए है ? क्योंकि, विकास से उसे पता चला है। लेकिन रोशनी मना कर देती है और कहती है उसे ये बारे में पता भी नहीं है। वही आकाश को ये बात सचिन बताता है और दोनों को ये समझ नहीं आता है कि रोशनी क्यों लेगी पैसे ? तेजस को वो दोनों ये बात पूछते है लेकिन, तेजस भी कहता है उसे इस बात का कोई आइडिया नहीं है। दोनों के कहने पर तेजस ये बात रोशनी से पूछता है और कसम अपनी देता है। रोशनी कहती है ये सच है क्योंकि, तेजस काम नहीं करता था और उसे पैसे की जरूरत रहती थी। दोनों के बीच पैसे को लेकर बहस हो जाती है। जहां रोशनी नाराज हो जाती है तेजस से क्योंकि उसे सब पर विश्वास है लेकिन रोशनी पर नहीं।
सायली और सचिन का प्लान
सोते वक्त सचिन विकास की तारीफ करता है और कहता है कही ना कही अजय का पता इस एक्टर से निकल सकता है क्योंकि, ये बहुत बड़ा राज है। सचिन सायली से पूछता जा उसने रोशनी से बात की थी चिट्ठी को लेकर ? सायली कहती है और बताती है किस तरह से उसके चेहरे पर पसीना आ गया था और वो डर गई थी। सचिन सारी कड़ियों को जोर रहा होता है। जहां उसे लगता है फोन का गायब होने में रोशनी का हाथ है। सायली ऐसा करने से मना करती है और विकास को लेकर कहता है वो इतना अच्छा एक्टर है कि अपने दोस्त के सतह बैठकर वो देखता रहता था। आज भी वो इस एक्टर को मिस करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सायली और मंदिरा दोनों की विकास की बहन की शादी का काम मिलता है। जहां, बाद में मंदिरा कहती है उसका सायली के साथ कोई भी कॉम्पटीशन नहीं है। वही सचिन कहता है आगे जाकर इसका बिजनेस बहुत फैलेगा देख लेना। ऐसी में, मंदिरा इस बिजनेस को खराब करने का कहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Rajesh Kumar News Update: Read about Rajesh Kumar & Satish Shah's Bond
Yami Gautam News Update: Read about Yami Gautam & Her Film Choices
Rashmika Mandanna News Update: Read about Rashmika Mandanna's Take on Work-Life Balance
Tamannaah Bhatia News Update: Read about Tamannaah Bhatia on Bahubali
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update