Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 27, 2025 10:06 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, सायली का सामना मंदिरा से होता है। जहां मंदिरा उसका काम खराब कर देती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत मंदिरा और सायली से होती है। जहां मंदिरा देखती है एक बार फिर सायली अपने काम के लिए एक्टर विकास के घर जा रही होती है। ऐसे में उसे सायली में ये हरकत पसंद नहीं आती है और अंदर सायली विकास से मिलकर उसे अपना काम बताती है जिसके बाद सायली का काम विकास को अच्छा लगता है और डेली 500 फूल का विकास उसे ऑडर देता है। सायली अपने काम की गारंटी देती है और कहती है, कि हर दिन वो पूजा के हिसाब से लेकर आएगी। ये सुनकर विकास बहुत खुश होता है। बाहर आते ही मंदिरा और सायली की बहस होती है और मंदिरा कहती है उसका बिजनेस हड़पने की कोशिश कर रही है सायली। लेकिन सायली सिर्फ अपना काम कर रही है ऐसा कह कर वो चली जाती है।
सचिन का प्लान
तेजस को पूरे घर में अकेला फील हो रहा होता है। ऐसे में वो आई को याद दिलाता है कि किस तरह से उसकी मां उसके लिए खाना बनाती थी। जब वो ऑफिस जाता था तब। आई उसे ये सब कहने के लिए मना करती है। क्योंकि ये सब उसे अब ये सब बाबा से कहना चाहिए। तेजस वहां से जाता है तभी वहां उसे अचानक चक्कर आ जाता है और वो बेहोश हो जाता है। रोशनी काम के लिए बाहर आते है और तेजस को देखती है। जिसके बाद आई भी बाहर आती है। तेजस को दोनों होश में लाते है। जिसके बाद, तेजस कहता है काम को लेकर वो डिप्रेशन में जा रहा है। तेजस आई को ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है। वही आई कहती है वो जरूर कुछ करेगी। रोशनी ये सुनकर खुश होती है। क्योंकि तेजस उसका लाड़ला है। वही दूसरी तरफ सचिन अपने काम के लिए दोस्तों के साथ प्लान बनाता है मोटर ट्रेनिंग स्कूल खोलने का। ये प्लान के लिए सभी सचिन को उसके घर का एड्रेस देते है। जिसे सुनकर सचिन कहता है। आई से पहले सेटिंग लगाना होगा। नहीं तो वो करने नहीं देगी। तभी वहां सायली आती है और सचिन की मदद मांगती है क्योंकि उसे मॉडल लेकर जाना होता है। सचिन वही अपने दोस्तों के साथ सायली को अपना प्लान बताता है। सायली को ये प्लान बहुत अच्छा लगता है और वो काम करने के लिए कहती है। मॉडल को लेकर सायली और सचिन दोनों विकास के घर के बाहर आते है। सायली सचिन को वहां से जाने को कहती है क्योंकि आगे का काम वो देख सकती है। सायली के मॉडल का काम सचिन को बहुत पसंद आता है और वो तारीफ भी करता है।
सायली और मंदिरा की बहस
सायली अंदर अपना मॉडल लेकर आती है। जहां उसके मॉडल की तारीफ मैनेजर करता है। तब तक वहां मंदिरा आती है और डिजिटल जमाने में ऐसे मॉडल कौन देखता है ? ऐसा कहकर सायली की बेइज्जती करती है। सायली काफी देर तक मंदिरा को कुछ नहीं कहती है। लेकिन मंदिरा कहती है, ये इलाका उसका ही और वही बिज़नस करेगी। इस चीज को लेकर मंदिरा सायली का मॉडल कचरे के डब्बे में फेंक देती है। सायली को गुस्सा आ जाता है कि, वो ऐसा कैसे कर सकती है। सायली उसे मजा चखाने की बात करती है क्योंकि वो सिर्फ हार बनाना नहीं बल्कि, हाथ चलाना भी जानती है। अपना मॉडल लेकर सायली वहां से चली जाती है। जहां सचिन उसका चेहरा उदास रहता है। सचिन उसकी वजह पूछता है और सायली कहती है मंदिरा की वजह से है ये सब। सचिन सायली का मूड ठीक करने की बात करता है। जहां दोनों एक दुसरे से प्यार भरी बातें करते है। सचिन खुश होता है कि, उसने सयाली के चेहरे पर स्माइल लाई है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश से सचिन रोशनी के बारे में बात करता है। जहां सचिन कहता है उसने लोन लिया है चिट्ठी नाम के इंसान से। ऐसे में सायली ये सवाल रोशनी से पूछती है और रोशनी को पसीना आने लग जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Subhash Ghai News Update: Read about Filmmaker Subhash Ghai
Navya Naveli Nanda News Update: Read about Navya Naveli Nanda on Why She Never Wanted to Join Bollywood
Emraan Hashmi News Update: Read about Emraan Hashmi & His Viral Cameo in Bads of Bollywood
Harshvardhan Rane News Update: Read about Harshvardhan Rane & Ayushmann Khurrana
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update