Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 23, 2025 09:59 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, रामायण की कहानी को लेकर तेजस राम बनने की जिद्द स्टेज पर करने लग जाता है। जिसकी वजह से लोग उसका मजाक बनाते है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सचिन और पूरे घरवालों से होती है। जहां सचिन रोशनी का मजाक बनाता है क्योंकि उसका किरदार रोशनी को काफी सूट कर रहा होता है। ऐसे में, रोशनी को लेकर सभी घरवाले उसका मजाक बनाते है। वही दूसरी तरफ काकू को भी कैकई का किरदार मिल जाता है। जिसे सुनकर सभी लोग हंसने लग जाते है। ऐसे में बाबा को राजा दशरत के किरदार करने के लिए कहा जाता है और वही सचिन के कुछ दोस्त आते है। जिन्हें हनुमान और उनके साथी का किरदार दिया जाता है।
लोगों ने उड़ाया काकू का मजाक
रामायण की तैयारी करने के लिए सभी लोग स्टेज के पीछे आ जाते है। जहां सचिन को अपने डायलॉग पर काम करने के लिए सायली उसे समझाती है और कहती है उसे सही तरह से करना चाहिए नहीं तो उसे दिक्कत होगी। क्योंकि वो प्रभु श्री राम बना हुआ है। तेजस ये देखकर कहता है, ये नहीं करने वाला है। इसे नहीं होगा। मुझे दे दो मैं कर दूंगा। लेकिन तेजस की बात कोई सुनता नहीं है। तेजस और सचिन में बहस हो जाती है और सायली उसे शांत करवाती है। रामायण की कहानी को देखने के लिए कमिटी के मेंबर भी आने शुरू हो जाते है। जहां शकुंतला को कुलकर्णी ताने मारती है कि आज देशमुख परिवार का भी नाटक वो देख लेगी। ऐसे में काकू ये बात सुन लेती है और अंदर जाकर बताती है कि वो आ गई है। तुम लोग कोई भी गलती मत करो अब अच्छी से करो। किसी को समझ नहीं आता है काकू किसकी बात कर रही है ? स्क्रीन बताता है कुलकर्णी आ गई है। रिया को उसकी कहानी शुरू करने के लिए कहा जाता है। जहां पहला प्ले सचिन आई और बाबा का होता है। वही राम के विवाह की बात होती है। जिसमें फूल लेकर तेजस आता है दासी बनकर। तेजस नाटक पर ध्यान ना देकर काकू से जिद्द करता है कि उसे राम बनना है और वो बनकर रहेगा। उसे पाने बेटे के लिए कुछ करना चाहिए। सभी लोग उसे वहां से हटाने की कोशिश करते है लेकिन तेजस वहां से जाता नहीं है। आकाश स्टेज पर आता है जहां वो तेजस को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन भागने के चक्कर में तेजस स्टेज पर गिर जाता है और लोग उसपर हंसने लग जाते है। सभी का कहना रहता है कि, देशमुख परिवार अपने घर की रामायण दिखा रहा है और कुलकर्णी भी इस बात का मजाक उसका उड़ाती है।
कुलकर्णी ने की बेइज्जती
तेजस को लेकर सब अंदर आते है। जहां वनवास की बात करके सचिन को अपने बचपन की याद आती है और वो इमोशनल हो जाता है। सायली कहती है वो हक लेगी चिंता करने की बात नहीं है। रोशनी वहां अपने ड्रामे की तैयारी करती है। तेजस रोशनी को मनाने आता है लेकिन रोशनी उसे खुदगर्ज कहकर जाने के लिए कहती है। इतने देर में रावण का किरदार आता है जहां रावण सीता का हरण करता है और जिस तरह से तेजस सायली का हाथ पकड़ता है सायली अपने स्वामी को बुलाती है और सचिन को लगता है सच में सायली मुसीबत में है। तेजस और सचिन की बहस शुरू हो जाती है और लोग सभी का मजाक बनाते है। ये सब देखकर कुलकर्णी स्टेज पर आती है और सभी का मजाक उड़ाती है। वो कहती है रामायण जैसी कथा का इन लोगों ने मजाक बना दिया है। ऐसे में कोई भी उन्हें जवाब नहीं देता है और कुलकर्णी कहती है अब उसे फाइनल में देखना है कि वो लोग क्या करेंगे ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, बेज़्ज़त होने के बाद सभी वहां से जाते है। लेकिन तभी वहां शकुंतला और बाकी लोग आते है उसे वहां से जाने के लिए मना करते है क्योंकि, अभी परिवार की जरूरत है। ऐसे में बाबा भी हां कह देते है और साथ देने की बात करते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor
Amar Kaushik News Update: Read about Aneet Padda in Shakti Shalini
Udne Ki Aasha 23rd October 2025 Written Update : सचिन और सायली का फैसला, तेजस ने बिगाड़ा काम
Dhaakad Beera 23rd October 2025 Written Update: किशमिश पर लगा इल्जाम, सम्राट हुआ परेशान