Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 22, 2025 10:37 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, रामायण के प्ले के लिए सभी घरवाले राम सीता बनने के लिए एक प्रतियोगिता करते हैं।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सायली और सचिन से होती है। जहां सायली सभी के साथ फटाखे जला रहे होते है। ऐसे में तभी वहां शकु मावशी आती है और सभी को एक सरप्राइस देती है। घरवालों को लगता है मावशी उनसे मिलने आई हुई है लेकिन असल में काकू को मावशी एक बात याद दिलाना चाहती है। जहां वो कमीटी को लेकर कहती है इस बार रामायण देशमुख परिवार करने वाला है।
काकू भूली रामायण की बात
काकू को ये बात याद नहीं आती रहती है कि उसने कब ये रामायण का प्लान बनाया हुआ था ? शकु काकू को याद दिलाती है कि कमिटी में बने रहने के लिए मावशी को उसने ही कहा था देशमुख परिवार कर सकता है ये और करेगा भी। काकू को ये बात याद आती है और ऐसे में सचिन सायली दोनों ही काकू का साथ देते है। लेकिन कोई भी घरवाले मानते नहीं है। काकू को समझ नहीं आता है कि अचानक सचिन सायली उसका साथ क्यों दे रहे है ? सचिन अपने पैसे की बात निकालता है कि तेजस ने उसके जो भी फूल खराब किए थे ना ? उस फूल के पैसे। सचिन सायली सभी घरवालों को मनाते है और सचिन कहता है। बाबा की बाईकों के लिए वो इतना कुछ तो कर ही सकता है। सभी लोग रामायण के लिए मान जाते है और तेजस को ऐसे में लगता है कि अब काकू का दिल सचिन जीतने की कोशिश कर रहा है। बाबा अभी भी बात माने नहीं होते है और काकू उन्हें कहती है वो कब तक ऐसे नाराज रहेगा ? अब भूल जाना चाहिए। बाबा कहते हैं वो जो भी कर रहे है सिर्फ बच्चों की खुशी के लिए कर रहे हैं।
सचिन सायली को मिला उनका हक
अगली सुबह राम सीता के किरदार के लिए बाबा एक कंपटीशन रखते है। जहां वो कहते है तीर धनुष से सभी लोगों को निशाना लगाना होगा। ऐसे में जो जीतेगा वो, राम सीता बनेगा। काकू को ये आईडिया अच्छा लगता है और वो कहती है अच्छा आइडिया है सबको बराबरी का मौका मिलना चाहिए। बाबा कहते है यही वो भी उम्मीद रेनू से रखते है। ऐसे में सबसे पहली कोशिश आकाश करता है लेकिन, उसे निशाना नहीं लगता है और ना ही तेजस से। सचिन एक बार में ही निशाना लगा देता है और सचिन सायली राम सीता बनेंगे ये फाइनल होता है। इतने ही देर में शकु मावशी डायरेक्टर को लेकर आती है जो रामायण को डायरेक्ट करेंगे और सारे परिवारवालों की मदद करेंगे। ये बात सुनकर सभी को अच्छा लगता है। राम सीता के किरदार के अलावा कौन क्या बनेगा इसके लिए बाबा और सायली चिट में सबका नाम लिखते है और गुरु जी भी उनका इसमें साथ देते है। पहले चिट में रिया का नाम निकलता है जो नरेट करेगी वहीं। दूसरी तरफ तेजस रावण और रोशनी मंथरा बनेगी। ये सुनकर सचिन रोशनी का मजाक उड़ाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रामायण को लेकर घर में एक नाटक रखा जाता है। लेकिन इस बीच ही सब एक दूसरे से झगड़ा शुरू कर देते है। सायली का गुस्सा उस पर फूट जाता है और वो सभी को शांति से करने के लिए कहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha 22nd October 2025 Written Update : सचिन और सायली बने राम - सीता ? काकू और बाबा का रिश्ता हुआ खराब
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Rasha Thadani News Update: Read about Rasha Thadani's Upcoming Film Laikey Laikaa
Bobby Deol News Update: Read about Bobby Deol and His Struggles
Ayan Mukerji News Update: Read about Ayan Mukerji to Direct Brahmastra 2
Television Stars News Update: Read about Stars who Transitioned from Television to OTT