Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 08, 2025 10:05 AM IST
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी आकाश पर शक करती है और ये बात उसे अब समझ आ रही है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां वो करण से बात करने के लिए जाती है और उसे पूछती है क्या हुआ है उसे ? क्या चाहते है ये लोग ? क्योंकि आकाश पर झूठा आरोप लगा हुआ है। मिट्टी को जब तक करण कुछ बताता आकाश वहां पहुंच जाता है और करण की जान से मारने की कोशिश करता है ये बात मिट्टी को समझ नहीं आती है कि ये आकाश का रूप है ? जो इसने इसे पहले कभी भी देखा होता है।
नैना को लेकर मिट्टी हुई परेशान
मिट्टी आकाश को छोड़ने के लिए कहती है। वही आकाश करण को इंसाफ मांगने के लिए कहता है उसे भी देखना है कौन उसे इंसाफ देगा। आकाश और मिट्टी दोनों घर आते हैं और रात में कमरे में आकाश और मिट्टी की बहस हो जाती है। जहां मिट्टी उसे सब कुछ बताती है कि किस तरह उसने आकाश पर शक किया हुआ है ? किस तरह से उसने नैना को लेकर घटिया बातें कर रहा था और अचानक सेमिनार में नैना को लेकर पूरी की पूरी बातें ही पलट दी है। आकाश उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन मिट्टी उसकी बात को सुनती नहीं है। ऐसे में कमरे से आकाश चला जाता है और मिट्टी उसे मनाने के लिए जाती है लेकिन आकाश बाहर से दरवाजा बंद कर लेता है। वही सोशल मीडिया पर मिट्टी करण को ढूंढती है कर उसे मिलने के लिए पहुंचती है। रात में उसका बेटा उसके पास आता है और उसे कहानी सुनाकर मिट्टी खुद भी सो जाती है।
नैना का सच
मिट्टी आकाश और रचना से मिलने उसके घर जाती है। जहां रचना और मिट्टी की बहस होती है और मिट्टी अपने पति आकाश को लेकर कहती है कोर्ट में केस चल रहा था लेकिन बंद हो गया ना वो कैसे क्योंकि कोई सबूत ही नहीं है। रचना और करण दोनों को ही गुस्सा आता है क्योंकि जेल से मुजरिम बाहर निकल गया है। रचना अपनी बातों से समझाने की कोशिश करती हैं कि नैना के घरवालों को आकाश से पैसे दिए है ताकि वो सच सामने नहीं आए। मिट्टी कहती है ये पैसे से उसका इलाज होगा। रचना कहती है आकाश ने कहा और अपने मान लिया ? आकाश को लेकर रचना सारा सच बताती है कि किस तरह से, आकाश ने नैना को चोट पहुंचाया है। उसे प्यार का वादा देकर उसे फंसा लिया है। अपने दोस्त पृथ्वी बेदी के साथ मिलकर उसने ये गंदा खेल खेला है। मिट्टी पूछती है ये सब उसे कैसे पता है ? रचना बताती है कि बहन सिमरन ने बताया है क्योंकि वो उस दिन आपको भी यही बात बताने आई थी। मिट्टी को अब शक होता है कि सच में वो पूरी तरह आकाश को समझ नहीं पाई है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
नैना की बहन सिमरन मिट्टी से मिलने आती है। जहां मिट्टी को वो कहती है मेरी बहन की क्या गलती थी ? सिर्फ ये कि, उसने शादीशुदा लड़के से प्यार किया ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Binddii 8th October 2025 Written Update: बिंदी की जान आई खतरे में ? काजल हुई परेशान
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi
Sampoorna 8th October 2025 Written Update : मिट्टी को हुआ आकाश पर शक, रचना ने बताया सच
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai