Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 28, 2025 12:55 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां सुहाना को उसका अतीत याद आता है। वही दूसरी तरफ, मिट्टी हो रही है परेशान।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां वो आकाश को लेकर परेशान होती है और कहती है ऐसे आदमी कभी गलती नहीं करते है। बल्कि गलतियां करते है। मिट्टी को समझ नहीं आता है सत्येंद्र और वो किस तरह से सच को सबके सामने लेकर आए।
सुहाना का अतीत
सुहाना को एक आभार फिर उसका अतीत याद आता है कि किस तरह स्पेशल लेक्चर में वो आकाश का लेक्चर अटेंड करता था। लेकिन, आकाश ने हर बार उसके साथ बतमीज़ी की है। सुहाना आकाश के चेहरे और हाथ को एक पल के लिए महसूस कर लेती है। ऐसे में वो पानी से सब कुछ हटाना चाहती है लेकिन ऐसा वो कर नहीं पति है। आकाश और पृथ्वी को समझ नहीं आता है ये परफ्यूम किसने उसे गिफ्ट दिया है ? वो उस ब्रांड का जो कभी वो देखे भी ना। पृथ्वी को ये एक नॉर्मल बात नहीं लगती है और वो कहती है, इसका पता लगाना होगा क्योंकि हो ना हो काफी कुछ वो आपके बारे में जानता है। सुहाना बॉथरूम को बंद करके रो रही होती है और उसकी मां कहती है कब से वो अंदर है। अब उसे बाहर निकल जाना चाहिए। सुहाना अपने आपको मजबूत और आकाश से बदला लेने का सोचती है। मिट्टी को सत्येंद्र हिम्मत देता है और कहता है, इस लड़ाई में उसे ही आगे बढ़ना है। सुहाना की मां उसे उसका अतीत भूल जाने को कहती है। उस जगह सिर्फ और सिर्फ दर्द है। ऐसे में सुहाना अपनी मां को वो डर नहीं दिखाती है और कहती है, वो बिल्कुल ठीक है चिंता की बात नहीं है।
सत्येंद्र का सच
मिट्टी रोड पर चल रही होती है और आकाश के बारे में सोचती है। जहां उसे गाड़ी का हॉर्न नहीं सुनाई देता है। सत्येंद्र वहां आकर उसे बचाता है और दोनों पार्क में बैठते है। सत्येंद्र मिट्टी को छह साल पहले की बात बताता है। जहां वो कहता है, आकाश और उसके रिश्ते का सच वो गया था उसके घर में बताने। क्योंकि, तभी आर्टिकल ऐसे ही छप रहे थे और आज भी। मिट्टी को अफसोस होता है कि, क्यों उसने सत्येंद्र की बात नहीं सुनी ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
मिट्टी आकाश के कमरे की तलाशी लेती है। जहां उसे एक लेटर मिलता है और वही, दूसरी तरफ उसे सुहाना पर शक होता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi Meta Description