Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 23, 2025 11:04 PM IST
Jhanak 23rd September 2025 Written Update : अनिरुद्ध ने नकारा सच को ? अदिति को हुआ ऋषि पर शक
स्टार प्लस के सीरियल झनक की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां झनक के पिता का सच उसके सामने आ गया है।
एपिसोड की शुरुआत झनक और सभी परिवारवालों के साथ होती है। जहां परिवारवाले झनक को यहां से ले जाने को कहते है क्योंकि वो ऋषि और अदिति की शादी में बाधा बन रही होती है। वही पास खड़ी औरत को धीरे - धीरे सब समझ रहा होता है कि इसकी मुलाकात पहले भी अदिति से हो गई है और झनक के बाबा ने इसका नाम बदलकर नूतन रखा दिया हुआ था।
अनिरुद्ध ने बताया सच
ऋषि सभी को शांत होने के लिए कहता है क्योंकि झनक का यहां आने का एक मोटिव है और वो अपने पापा का नाम जानना चाहती है। जहां ऋषि अनिरूद्ध को कहता है पहले बताइए उसके बाद मैं बता हूं। अनिरुद्ध कुछ भी सच नहीं बताता है। जिसके बाद ऋषि कहता है अनिरूद्ध ही झनक के पिता है। जाते - जाते झनक की मां ने एक चिट्ठी दी थी और उस पर इनका ही नाम लिखा हुआ था। इस सच को सुनने के बाद झनक और बाकी सब हैरान हो जाते है। लेकिन अनिरुद्ध इस सच को नकार रहा होता है। अदिति को विश्वास नहीं होता है कि। झनक उसकी बहन है। अनिरुद्ध कहता है उस चिट्ठी में मेरा नाम नहीं लिखा था। पाराशर अनिरुद्ध को कहता है, झनक की मां को उसने घर में सहारा दिया क्योंकि गांव वाले उसे नुकसान नहीं पहुंचा पाए। पाराशर पर अनिरुद्ध इल्जाम लगाता है कि, झनक उनकी ही बेटी है। ऋषि अनिरूद्ध को कहता है ये सब झूठ है आप सिर्फ अपनी इज्जत के लिए ये सब कर रहे है। सबके कहने के बाद भी अनिरुद्ध सच नहीं कहता है और कहता है झनक उसकी बेटी नहीं है। अनिरूद्ध को लेकर झनक कहती है उनसे उसे कुछ भी नहीं चाहिए लेकिन सवाल का जवाब चाहिए। आखिरकार उन्होंने क्यों किया है ऐसा ? मेरी मां आपके लिए कितना तड़पी है।
झनक हुई इमोशनल
अनिरुद्ध के बात के बाद ऋषि झनक को अस्पताल ले जाने की बात करता है और उसकी जिम्मेदारी उठाने को कहता है। ऋषि को अदिति मना करती है लेकिन ऋषि ऐसा करता है। झनक कहती है, उसे किसी की जरूरत नहीं है लेकिन ऋषि कहता है उसे पता था झनक यही बोलेगी इसलिए उसने झनक से पूछा ही नहीं। वही पाराशर का गुस्सा सातवें आसमान पर चले जाता है क्योंकि अनिरुद्ध ने सब के सामने झूठ बोला है। वही ऋषि की शादी को लेकर झनक को पाराशर कहता है प्यार किसी और से है शादी किसी और से है। झनक उसे कहती है उनके केयर को हमने ही प्यार समझ लिया था गलती हमारी है। अनिरुद्ध को उसके पिता जी कहते है उसे झूठ नहीं बोलने के लिए क्योंकि उसे बहुत अच्छे से पता है कि, झनक कभी भी झूठ नहीं बोलती थी। अनिरुद्ध को सच कहने के लिए उसके पिता कहते है लेकिन वो सिर्फ यही कहता है कि सजा किसी और की थी लेकिन अब वो उसे उठा रहा है। इसमें उसकी कोई भी गलती नहीं है। अनिरुद्ध को उसके पिता कहते जा अभी तुम सच नहीं कह रहे हो लेकिन, DNA टेस्ट होगा सच सामने आ जाएगा। अनिरुद्ध को याद आता है झनक ने किस तरह से उसे ये गुड न्यूज दी थी। अनिरुद्ध कहता है दोनों ही अपनी जिंदगी आगे बढ़ाने वाले थे लेकिन गांव वालों ने बताया था कि झनक पराशर की बेटी है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अदिति और ऋषि अपने कमरे में होते है। जहां अदिति ऋषि से ये पूछती है कि तुम झनक की मदद इसलिए कर रहे हो ना क्योंकि तुम्हारी गाड़ी से उसका एक्सीडेंट हो गया था और वो अपनी मां से नहीं मिल पाई ? या कुछ और है ? ऋषि कहता है ये सवाल ही बेकार है। अदिति कहती है क्योंकि कुछ वैसा नहीं लग रहा है। ऋषि उसे सब भूल जाने को कहता है लेकिन इस बीच भी वो सोचता है उसे झनक से मिलने जाना है।
Riteish Deshmukh Masti 4 Teaser Spoiler Alert: Read about the upcoming film Masti 4 starring Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi & Aftab Shivdasani
Saba Azad Take on Hrithik Roshan & Film Choices News: Read about Saba Azad and Hrithik Roshan
Jhanak 23rd September 2025 Written Update : अनिरुद्ध ने नकारा सच को ? अदिति को हुआ ऋषि पर शक
Katrina Kaif & Vijay Kaushal Parenthood Spoiler Alert: Read about Actress Katrina Kaif's Pregnancy
Shahrukh Khan & Rani Mukerji National Film Awards Update: Read about the 71st National Awards
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak