Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 20, 2025 07:04 PM IST
Ishani 20th September 2025 Written Update : ईशानी पर फूटा पीहू का गुस्सा, अनुराग देगा अपनी बेगुनाही का सबूत
स्टार प्लस के सीरियल ईशानी की कहानी दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आज के एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ईशानी और अनुराग दोनों ही पुलिस स्टेशन जाते है अपने बेगुनाही का सबूत देने के लिए। जिसके बाद ईशानी को पीहू की चिंता होती है।
क्या होगा खास एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ईशानी और अनुराग से होती है। जहाँ अनुराग ईशानी को बताता है कि, पीहू ने अपनी जान लेने की कोशिश की है और उसकी वजह से पुलिस स्टेशन बुलाया है। अनु की माँ इस बात को लेकर चिंता में आ जाती है और कहती है, ईशानी ने सही कहा था कि ये लड़की कुछ भी कर सकती है। ईशानी और अनुराग पुलिस स्टेशन जाने की बात करते है और ईशानी इसी बीच कहती है, कि पीहू का स्टेटमेंट उसने रिकॉर्ड कर लिया था क्यूंकि, उसे पता था पीहू ऐसा कुछ करने वाली है।
ईशानी और अनुराग पहुंचे पुलिस स्टेशन
ईशानी और अनुराग दोनों ही अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुँचते है। जहां वो पुलिस को सारी बातें बताते है लेकिन, अनुराग और ईशानी की बातों पर पुलिस को भरोसा नहीं होता है। ईशानी से पुलिस कहती है, वो आपकी बेटी है। आपका रिश्ता उसे है ऐसे में आप ही ऐसा कुछ कर सकती है इस बात का अंदाजा नहीं था। ईशानी इस बार इस जगह अपने लिए बोलती है और बताती है कि, किस तरह उस घर के लोगों ने उसे मेंटली हरास करने की कोशिश की है। ऐसे में उसका वहां रहना सही नहीं था। कुछ सालों तक उसने झेला जिसके बाद उसने ये सब झेलना बंद कर दिया है। यहाँ ईशानी पुलिस को पीहू का बयान भी बताती है और अनुराग के चोट के बारे में पुलिस पूछते है और इस पर अनुराग बताता है कि किस तरह झूठे ब्यान में उसे फंसाया गया था और ईशानी ने अपना बयान देकर उसे बचाया था। पीहू के लिए कोई भी नफरत नहीं है ऐसा ईशानी पुलिस को कहती है क्यूंकि, आज भी वो उसे अपनी बेटी मानती है।
शाश्वत ने की ईशानी की बेज्जती
पुलिस स्टेशन में ईशानी अपनी बेगुनाही के सबूत देती है और पुलिस को उनकी बातों का यकीन भी होता है। फिलहाल के लिए पुलिस ईशानी और अनुराग को जाने के लिए कहती है लेकिन पुलिस के सामने ईशानी जिद्द करती है कि, वो पीहू से मिले बिना नहीं जाएगी ऐसे में पुलिस परमिशन देती है लेकिन, उसकी जिम्मेदार खुद ईशानी होगी। पीहू से मिलने ईशानी हॉस्पिटल जाती है। वही शाश्वत पीहू को समझाता है आज के बाद ऐसा काम नहीं करने के लिए। ईशानी को देखकर सबके वहां होश उड़ जाते है और पीहू से ईशानी कहती है वो अब कैसी है ? पीहू कहती है अभी के लिए जिंदा है लेकिन झूठी हमदर्दी ना दिखाने को। दीदी वही ईशानी के चरित्र पर ऊँगली उठाती है जिसके बाद वो कहती है, कैसी लड़की को बहु बनाकर लेकर आए थे ? खुद यहाँ आई साथ ही साथ अपने आशिक को भी लेकर आई है। ईशानी नंदिनी के करैक्टर पर ऊँगली उठाती है और कहती है, खुद देवर के घर में रहती है और उनके ही रिश्ते में दरार लेकर आती है। शाश्वत ईशानी को चुप हो जाने के लिए कहता है लेकिन ईशानी कहती है वो अब किसी के टुकड़े की मोहताज नहीं है। शाश्वत उसे ऐसी खोखली धमकी देने से मना करता है और कहता है मैं क्या कर सकता हूँ तुम भूल गयी हो ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
पीहू के पास ईशानी आती है लेकिन, ईशानी को पीहू धक्का दे देती है जिसे देखकर अनुराग को गुस्सा आ जाता है और वो पीहू पर चिल्लाता है कि क्या वो अपना आपा खो बैठी है ? दीदी एक बार फिर ईशानी को ताने मारती है और कहती है हमने बहु नहीं नागिन लाया था घर में जो सबको डंक मार रही है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Aanand L Rai's Tere Ishk Mein BTS Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Aanand L Rai Tere Ishk Mein
Ranveer Singh Don 3 Spoiler Alert: Read about the upcoming clip of Ranveer Singh as Don in Ba***ds of Bollywood
Rashmika Mandana in Krrish 4 ? Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Rashmika Mandana
Shahrukh Khan and Deepika Padukone's King Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Shahrukh Khan and Deepika Padukone's King
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad