Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 08, 2025 05:01 PM IST
कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां करिश्मा अपनी मुंह दिखाई के दिन घर में बवाल करती है शराब पीकर।
क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत ताई जी से होती है। जहां ताई जी सम्राट से कहती है वो सोच समझ रहा है ना ? क्या के रहा है वो ? सम्राट कहता है जब करना था तब करने नहीं दिया से। इतने में करिश्मा ऊपर से आती है। जहां वो घरवालों के सामने दारू पीकर आती है और शराब के नशे में सम्राट को भला बुरा कहती है। यही ताई जी देखती है और कहती है मेरे घर में यही सब बाकी थे गया हुआ है। बनवीर को याद आता है कि वो जब उसके कमरे में गया था तब दारू की बोटल लेकर बनवीर को वो बाहर जाने के लिए कहती है।
करिश्मा ने पी दारू
नशे में करिश्मा सम्राट को मसीहा कहती है और कहती है इसने मुझ से धोखे से शादी की है। सीढ़ी पर से करिश्मा नीचे आने की कोशिश करती है और सम्राट उसे कहता है, वो गिर जाएगी। जिसके बाद करिश्मा एक मुकुट पहनकर आती है चरित्रहीन बहु का और किशमिश को बीरा के बहन का एक मुकुट देती है। वो किशमिश को कहती है तेरी वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। दिन भर खाली बीरा किशमिश - किशमिश कहता रहता है। चंपा से रंग की थाल करिश्मा लेती है और रंग की थाल से करण का नाम लिखती है। ये देखकर सब हैरान हो जाते है और सम्राट उसे अंदर लेकर जाता है बाथरूम में जहां वो करिश्मा का नशा उतारता है और करिश्मा कहती है वो पत्थर दिल है। ना वो अपनी बहन का हो पाया और ना किसी और का। करिश्मा बाहर आती है और सम्राट उसे मंगलसूत्र पहना देता है और करिश्मा ये देखकर इमोशनल हो जाती है। करिश्मा उसे अपने करीब आने के लिए मना करती है और कहती है ऐसे लोगों को वो बहुत अच्छी तरह से जानती है। करिश्मा की साड़ी गिर जाती है और करिश्मा डर जाती है। सम्राट उसके करीब जाकर कहता है उसके साथ उसे रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन उसे रहना पड़ेगा क्योंकि उसकी बहन का सवाल है। नीचे आते ही ताई जी उसे पूछती है वो जा कहां रहा है ? ऐसे में कहता है उसे बहुत चिंता हो रही है। ताई जी कहती है चिंता नहीं हो रही है वो जब जाता है बाहर से मुसीबत लेकर आ जाता है।
जूही और सम्राट का अधूरा मिलन
सम्राट जूही से मिलने जाता है और सम्राट कहता है उसे सब उसे गलत समझ रहे है और अब जूही भी यही समझेगी। जूही सम्राट को समझती है और कहती है अब उसे पता है वो करिश्मा को पत्नी का दर्जा देगा। ऐसे में जूही करिश्मा को अपनी मां की दो ही साड़ी देती है और कहती है आज के बाद हम नहीं मिलेंगे। कमरे में करिश्मा सम्राट और उसके बिस्तर के बीच कपड़े लगा देती है ताकि कोई भी उसका फायदा ना उठा सकें। सम्राट और करिश्मा सो जाते है। जहां सम्राट लाइट बंद कर देता है। चंपा बनवीर को करिश्मा के खिलाफ भड़काती है कि तू देख क्या हो रहा है ? सही नहीं हो रहा है। सम्राट के लाइट बंद करते ही करिश्मा चिल्लाने लगती है और लाइट चालू करने के लिए कहती है। जहां कपड़े करिश्मा और सम्राट पर गिर जाते है और करिश्मा सम्राट को चाकू से मारने की कोशिश करती है। सम्राट इसे समझाता है कि सम्राट को कोई इंट्रेस्ट नहीं है। लेकिन उसे शादी को निभाना होगा और ये कोशिश करिश्मा को भी करनी होगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
करिश्मा की मुंह दिखाई के लिए किशमिश घर को पूरी तरह तैयार करती ह लेकिन ताई जी सब फेंक देती है और कहती है घर में कोई रस्म नहीं होगी और ये सब किसने किया है ? किशमिश वहां आती है और कहती है वो दिल से चाहती है ये रस्म हो। सम्राट किशमिश को ये सब से दूर रहने को कहता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha 8th October 2025 Written Update : नई मुसीबत में फंसी रोशनी, सचिन को हुआ शक
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Dhaakad Beera 8th October 2025 Written Update: सम्राट और करिश्मा में हुई बहस, किशमिश को पड़ी ताई जी से डांट
Binddii 8th October 2025 Written Update: बिंदी की जान आई खतरे में ? काजल हुई परेशान
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani