Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 04, 2025 10:12 PM IST
कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। सम्राट किशमिश के लिए अपने करिश्मा से शादी के लिए हां कह देता है और इस बात की भनक कही ना कही हो जाती है किशमिश को।
क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सम्राट से होती है। जहां सम्राट करिश्मा की शादी के लिए हां कह देता है क्योंकि इसके अलावा उसके पास कोई भी ऑप्शन नहीं होता है। सरपंच सम्राट को किशमिश के लिए मजबूर करता है और कहता है अगर उसने ऐसा नहीं किया तो किशमिश की जान चली जाएगी। सम्राट कहता है, अगर उसकी बहन को कुछ भी हुआ तो किसी के लिए सही नहीं होगा। ऐसे में सरपंच शर्त रखता है करिश्मा से शादी का और सम्राट शादी के लिए हां कर देता है।
बच गई किशमिश की जान
सम्राट अपनी बहन को बचाने के लिए निकलता है तब तक सम्राट का एक वीडियो सरपंच बनाता है। जहां सम्राट कहता है वो बहुत प्यार करता है करिश्मा से और उसी से शादी करेगा। सरपंच अपने आदमियों को कॉल कर किशमिश को छोड़ने को कहता है। ऐसे में ताई जी और बनवीर को समझ नहीं आता है कि, सरपंच ने ऐसा क्यों किया है ? सम्राट अपनी बहन को लेने आता है और सभी को धमकी दे कर जाता है वो पहले जैसा नहीं है। अगर उसकी बहन को कुछ हुआ तो वो किसी को भी नहीं छोड़ेगा और बनवीर ताई जी को भी ये बात समझा देता है। सम्राट किशमिश को जूही के क्लीनिक लेंजर आता है और किशमिश सोती रहती है। जहां जूही को सम्राट उसका लेटर दे देता है और कहता है उसके जवाब का इंतजार नहीं करना। जूही कहती है वो समझती है इस वक्त के हालात को। सम्राट कहता है कभी भी मत करना। किशमिश को होश आता है और सम्राट को कहती है वो, समझ गई है उसके बीरा ने उसे इतने साल तक उसे दूर क्यों रखा था ? सम्राट किशमिश से गले मिलता है और जूही कहती है, उसे अब डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि सम्राट ने सरपंच से बात कर ली है। किशमिश को समझ नहीं आता है कि, ऐसा अचानक क्या हो गया? सम्राट से किशमिश कहती है आपने पहले बहुत कुछ खोया है लेकिन अब नहीं होगा ऐसा सब कुछ मिलेगा आपको। बनवीर को ताई जी पता लगाने को कहती है सम्राट और सरपंच में क्या सौदा हुआ है ? चंपा कहती है लगता है इस बार सच में हम हार गए है। अभी भी कुछ नहीं कर पाए है हम। चंपा को ताई जी शांत रहने को कहती है।
सम्राट आया अपने घर
सम्राट को किशमिश उसके घर लेकर आती है और ताई जी सम्राट को देखकर कहती है इतने साल तक वो बुलाई तब नहीं आया लेकिन आज कैसे ? किशमिश उसे याद दिलाती है कि किस तरह उन लोगों ने बचपन में उसे परेशान किया है लेकिन वो अब अपने बीरा को किशमिश का स्वागत सम्राट रंग के थाल से करता है और उसे उसके कमरे तक लेकर जाता है। ऐसे में किशमिश को वो कमरा याद दिलाता है जहां वो जाने से पहले रहा करती थी। सम्राट करिश्मा से मिलने उसके घर जाता है और सरपंच उसे कहते है करिश्मा का शादी को लेकर नाटक है और अभी ये बात उसे समझ नहीं आएगी। सम्राट फिर भी कोशिश करने को कहता है और करिश्मा के कमरे में वो जाता है। जहां करिश्मा चाकू हाथ में ले लेती है और कहती है उसे कुछ भी बात नहीं सुना है। अगर उसने कुछ किया तो वो हाथ काट लेगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
सम्राट करिश्मा को कहता है वो उसे शादी नहीं करेगा और ये शादी भी नकली होगी। करिश्मा उसे पूछती है प्लान क्या है ? ऐसे में सरपंच उसके पीछे अपने आदमियों को लगा देता है। जहां ये बात करिश्मा को पता चल जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Dhaakad Beera 4th October 2025 Written Update: सम्राट ने किया शादी के लिए हां, किशमिश लौटी अपने घर
Ravie Dubey News Update: Read about Ravie Dubey playing Lakshman in Ramayana Part 1
Actor Pankaj Kapur News Update: Read about Legendary Pankaj Kapur
Janhavi Kapoor News Update: Read about actress Janhavi on insider & outsider debate in Bollywood
Rohit Saraf News Update: Read about Rohit Saraf and his Film Choices
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani