Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 03, 2025 10:37 PM IST
कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। एक तरफ किशमिश अपने भाई की जिंदगी के लिए खुश है। वही दूसरी तरफ किशमिश की जान आ गई है खतरे में।
क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत जूही से होती है। जहां सम्राट जूही के पास आता है जहां उसे किशमिश का एडमिशन करवाना होता है और ये जूही के हेल्प के बिना नहीं हो सकता है। जूही अपनी पहचान से करा देती है और ये बात सम्राट को बहुत पसंद आते है। जिसके बाद वो जूही से गले मिल लेता है और किशमिश वहां पर ये सब देख रही होती है।
सम्राट ने सरपंच को किया मना
ये सब देखने के बाद किशमिश वहां से जाती है लेकिन सम्राट उसे रोक लेता है और सम्राट जूही की खिंचाई किशमिश करती है। सम्राट ये सब देखने के बाद सरपंच के पास जाने का फैसला करता है और किशमिश का ख्याल रखने के लिए जूही को कहता है। सम्राट करिश्मा के लिए सरपंच को मना करता है और कहता है, उसने जिसका हाथ थामा है वो इस भी ज्यादा जरूरी है। सरपंच उसे पैसे का लालच देता और कहता है, किशमिश की जान नहीं बच पाएगी अगर उसने ऐसा किया तो। सम्राट का जवाब फिर भी बदलता नहीं है। ऐसे में किशमिश जूही और सम्राट के लिए क्लीनिक को पूरी तरह रेडी करती है और जूही ये देखकर हैरान हो जाती है। किशमिश कहती है उसका बीरा ये सब में भोला है लेकिन अगर उसने आज ये किया तो, बीरा आगे बढ़ेगा इसका वादा किशमिश करती है।
किशमिश हुई किडनैप
सम्राट सरपंच के यहां से क्लीनिक आता है और किशमिश से पूछता है वो जा कहां रही है ? ऐसे में किशमिश कहती है जूही को बात करनी है मैं बाहर ही हूं। जूही को अपनी दिल की बात बताने में बहुत डर लग रहता होता है और वो सम्राट को कहती है उसे कुछ दवा देना है क्योंकि उसका सिर दर्द होगा कभी भी। किशमिश बाहर से दोनों को देखती है तब तक वहां एक बच्ची आती है और कहती है उसे मां - बाप गुम हो गए है। उसे ढूंढने में मदद करो। ऐसे में किशमिश उसकी मदद करने जाती है और अपनी दिल की बात जूही पेपर में लिख देती है। किशमिश बाजार में आती है और बच्चे को उसके मां - बाप मिल जाते है। ऐसे में सभी लोग वहां किशमिश को देखते है और ताई जी उसका आदमी भी वहां रहता है। सभी लोग किशमिश को नजायस कहते है जिसकी वजह से किशमिश सबको कहती है, कि ये सब वो जो भी कर रहे है सही नहीं कर रहे है। सबकी बातें सुनकर चक्कर आ जाता है और सभी लोग उसे सरपंच के यहां लेकर जाते है। ताई जी बहुत खुश होती है कि इस बार सरपंच को अपनी कुर्सी या फिर किशमिश को छोड़ना होगा क्योंकि इस बार उसकी सत्ता पलट गई हुई है। सम्राट को पता चलता है उसकी बहन किडनैप हो गई है और बाइक लेकर वो किशमिश को ढूंढने लग जाता है। किशमिश को सब जलाने की कोशिश करते है। वही सम्राट की मुलाकात सरपंच से होती है और इस बार सरपंच वही धमकी देता है करिश्मा से शादी का जिसके बाद किशमिश की जान बच सकती है। सम्राट मना करता है लेकिन किशमिश को उसकी जान गंवानी होगी क्योंकि, गांव वाले उसके खून के प्यासे है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
सम्राट अपनी बहन के लिए सरपंच से बिनती करता है और ऐसे में वो बार - बार किशमिश की जान बचाने को कहता है। वही किशमिश गुंडों के बीच फंस गई होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Dhaakad Beera 3rd October 2025 Written Update: किशमिश की जान आई खतरे में , क्या सम्राट देगा अपने प्यार की कुर्बानी ?
Karan Johar's Pitch to Get Rich Show News Update: Read about Karan Johar & Akshay Kumar's Pitch to Get Rich Show
Ranveer Singh News Update: Read about Ranveer Singh Upcoming Spy Film Dhurandhar
Varun Dhawan News Update: Read about Varun Dhawan clarifies his stand on being called an insecure actor
Hrithik Roshan on War 2 News Update: Read about Hrithik Roshan opens up on War 2 failure
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।