Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 30, 2025 02:37 PM IST
कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां किशमिश को होता है दुष्यंत पर शक। तो वही दूसरी तरफ सम्राट और करिश्मा में होती है बहस।
क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत करिश्मा से होती है। जहां करिश्मा को जाल में फंसाने के लिए सम्राट करिश्मा की चोट पर दवा लगता है और उसे माफी मांगता है कि आगे से वो ध्यान रखेगा। वही सम्राट वहां से चला जाता है और कहता है उसने सरप्राइस प्लान किया है। जब तक वो बोले ना तब तक वो नहीं आएगी। करिश्मा को थोड़ी देर बाद सम्राट बुलाता है। जहां वो पूरे रूम को अच्छी तरह डेकोरेट करता है और उसके लिए साड़ी लेकर आता है। करिश्मा को साड़ी पहनकर तैयार होती है और इतनी ही देर में सम्राट दुष्यंत को फोन करता है।
दुष्यंत का डर
दुष्यंत को सम्राट वीडियो कॉल करता है और दिखाता है कि किस तरह करिश्मा इस कमरे में तैयार हो रही है और अचानक आग लग जाएगी तो क्या होगा ? दुष्यंत को ये सब मजाक लगता है और वो कहता है ये सब करने के लिए जिगरा चाहिए जो सम्राट में नहीं है। सम्राट अपने पास रखा केरोसिन दिखाता है और कहता है उसे जल्दी आना होगा नहीं तो करिश्मा की जान खतरे में आ जाएगी। ऐसे में दुष्यंत वहां से जाता है और किशमिश उसके सामने लेटर लेकर आती है। लेकिन दुष्यंत की नजर उस पर नहीं जाती है और किशमिश को समझ नहीं आता है कि, दुष्यंत इतनी जल्दी में कहां निकला है ? सम्राट पूरे कमरे में केरोसिन डालना शुरू कर देता है और करिश्मा उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन सम्राट करिश्मा को कमरे में बंद कर देता है और बाहर आ जाता है। दुष्यंत सम्राट के घर आता है और सम्राट को बाहर आने के लिए कहता है। करिश्मा बार - बार अपने चाचू को पुकारती है।
किशमिश ने बचाई करिश्मा की जान
दुष्यंत ऊपर आता है और सम्राट को ऐसा करने से मना करता है लेकिन, सम्राट उसे कहता है ऐसे ही उसने अपनी बहन के लिए किया था। लेकिन किसी ने उसकी भी सुनी थी। सम्राट करिश्मा की बात नहीं सुनता है और दुष्यंत को सच बताने के लिए कहता है। दुष्यंत को याद आने लग जाता है कि भावना भी आग में जल कर मर गई थी। दुष्यंत जैसे ही सच बताता है। तब तक चिट्ठी लेकर किशमिश वहां आती है और उसे पढ़ती है। सम्राट उसे कहता है ये सब फेंक है। दुष्यंत उसे गुमराह कर रहा है। किशमिश दुष्यंत के लिए अपने बीरा से लड़ पड़ती है और कहती है अगर उन्होंने ऐसा किया है तो इसमें करिश्मा भाभी की क्या गलती है ? बीरा उसे आंखों ओर से पर्दा हटाने के लिए कहता है और किशमिश दुष्यंत के साथ अपने घर के लिए निकलती है। दुष्यंत जाते - जाते सम्राट के शक को कही ना कही सही बताता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
किशमिश के हाथ में घर के राशन का लेटर आता है और किशमिश देखती है कि दुष्यंत उस गुमराह कर रहा है क्योंकि, दोनों ही चिट्ठी की राइटिंग सेम होती है। वही करिश्मा सम्राट के लिए किशमिश के प्यार को स्वार्थी बताती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update