Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 23, 2025 10:00 PM IST
कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां किशमिश को बतचलन कहा जाता है। वही दूसरी तरफ, सम्राट किसी की बात को सुने को तैयार नहीं होता है।
क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत किशमिश से होती है। जहां वो सम्राट को ऐसा करने से मना करती है और कहती है शादी निभाने के लिए वो हर चीज करेगी। सम्राट को किशमिश अपनी कसम दे देती है। सम्राट किशमिश कि बात नहीं सुनता है और कहता है, ये शादी कभी भी वो एक्सेप्ट नहीं करने वाला है। किशमिश का गृह प्रवेश किया जाता है। जहां घर में अंदर आते ही दुष्यंत कि बहन उसका मजाक उड़ाती है और सम्राट के लिए बुरा भला कहती है।
किशमिश की तबियत हुई खराब
किशमिश की बहन अपनी पति की बेइज्जती करती है और ये देखकर उसे बहुत अजीब लगता है। तब तक किशमिश के लिए आईना लाया जाता है। जहां उसका काला धूल उसके चेहरे पर लग जाता है। वही दूसरी तरफ किशमिश उसे नींबू मिर्ची का हार पहनाया जाता है। ऐसे में किशमिश में गंदा खून और बतचलन कहा जाता है। जिसे सुनकर उसे अपने बीरा की बात याद आती रहती है और अचानक उसे चक्कर आ जाता है। सम्राट अपने कमरे में आता है और अपनी मां की तस्वीर को देखता है। सम्राट अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाता है और कमरे के पूरे समान को फेंक देता है। अपनी मां से सम्राट माफी मांगता है। वही उसके बचपन की याद आती है और बचपन का सम्राट उसे हिम्मत देने के लिए आता है कि किशमिश कोई अब बच्ची नहीं है। अगर उसने कोई फैसला लिया है तो सही लिया होगा। अपने आपको को सजा देना सही नहीं है। अपनी बात को समझा कर वो वहां से चला जाता है। करिश्मा सम्राट को समझाने के लिए आती है कि उसके चाचा जी बहुत अच्छे इंसान है वो खुश रखेंगे। किशमिश वहां बहुत खुश रहेगी। सम्राट अपने बीच की दुरियों को लेकर कहता है कोई अरमान को जगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये सब में उसका ही हाथ है।
किशमिश का शक
किशमिश को कमरे में से गाने की आवाज आती है और वो उस कमरे में जाती है। जहां उसकी तस्वीरें होती है। गाने को बंद करते ही किशमिश की नजर पर्दे पर जाती है जिसके पीछे किशमिश की तस्वीर होती है। ये देखकर वो हैरान हो जाती है और उसे ये सब चाल लगती है। दुष्यंत की बातें किशमिश को याद आती रहती है और नीचे जाती है। किशमिश सबको कमरे की बातें बताती है कि, ऊपर उस कमरे में उसकी तस्वीर क्यों है ? दुष्यंत की बहन उसे तस्वीर दिखाने को कहती है। लेकिन जब तक किशमिश कमरे में जाती है तब तक तस्वीर गायब हो जाती है और उसकी जगह दूसरी तस्वीर आ जाती है। दुष्यंत वहां आकर उसकी तस्वीर को दिखाता है और ये सब किशमिश को समझ नहीं आता है कि क्या हो रहा है ? किशमिश के सवाल जवाब शुरू हो जाती है। दुष्यंत उसे जबान संभालकर बात करने कहता है। जिसकी वजह से वो चुप हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
दुष्यंत की बहन को शक होता है, किशमिश वही लड़की है। ऐसे में गिरिजा उसे संभलकर रहने के लिए कहती है। दुष्यंत कहता है किशमिश की शक्ल की वजह से वो इस घर में है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Subhash Ghai News Update: Read about Subhash Ghai & Ranbir Kapoor
Karan Johar News Update: Read about Director Karan Johar
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor
Amar Kaushik News Update: Read about Aneet Padda in Shakti Shalini
Udne Ki Aasha 23rd October 2025 Written Update : सचिन और सायली का फैसला, तेजस ने बिगाड़ा काम
Dhaakad Beera 23rd October 2025 Written Update: किशमिश पर लगा इल्जाम, सम्राट हुआ परेशान