Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 10, 2025 11:21 PM IST
Dhaakad Beera 10th October 2025 Written Update On SerialBooster.com
कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां किशमिश की जान पर खतरा होता है। वही करिश्मा उसकी जान बचाती है।
क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत करिश्मा से होती है। जहां करिश्मा सबके सामने छोटे कपड़े पहनाकर आती तो है, लेकिन सम्राट उस पर गुस्सा नहीं करता है। वही करिश्मा अपर सम्राट जूस गिरा देता है। जिसकी वजह से वो उसे कपड़े चेंज करवाने के लिए लेकर जाता है। वही, चंपा अपनी चाल के लिए एक बूढ़े शख्स को करिश्मा के लिए कहती है, वो तो है ही बतचलन आपको यूं ही खड़े नहीं रहना चाहिए। कुछ ना कुछ करना चाहिए। वही शख्स को भी लगता है उसे बात करनी चाहिए।
किशमिश की जान आई खतरे में
किशमिश अपने कमरे में तैयार हो रही होती है। वही बूढ़े शख्स उसके कमरे में आता है और उसे छेड़ता है। जहां किशमिश अपनी मदद के लिए सबको आवाज लगाती है। तब तक वहां करिश्मा आती है और बूढ़े शख्स को डंडे से मारती है और करिश्मा जान बचा लेती है। किशमिश की। सम्राट है आता है और बूढ़े शख्स को लेकर जाता है और उसे जान से मारने की धमकी देता है। ऐसे में करिश्मा भी उसे जान से मार देने को कहती है। लेकिन किशमिश उसे छोड़ देने को कहती है। किशमिश अपना वास्ता देती है उसे छोड़ देने के लिए वही सम्राट को याद आता है कि किस तरह किशमिश का बचपन बीता है। गांव वालों के सामने सम्राट किशमिश और करिश्मा को लेकर कहता है कि उसके परिवार पर नजर डाला तो वो जान ले लेगा। किशमिश की चोट पर सम्राट दवा लगा देता है और उसे समझाता है कि इसलिए उसने ये सबसे दूर रहे को कहा था। लेकिन किशमिश उसे करिश्मा को लेकर कहती है, वो दिल अच्छी इंसान है बुरी नहीं है।
करिश्मा का चैलेंज
करिश्मा अगली सुबह 12 बजे तक सो रही होती है और सम्राट उसे उठाता है और चैलेंज करता है एक महीने में वो उसे ठीक कर देगा ये उसका चैलेंज है। करिश्मा को सम्राट की बातों पर हंसी आती है और सम्राट उसे बताता है कि 11 बजे तक दोपहर का खाना तैयार हो जाना चाहिए। नीचे सभी लोग खाने का इंतजार कर रहे होते है। लेकिन खाना आया नहीं होता है। किशमिश खाने के लिए बैठती है लेकिन ताई जी चिल्लाने लगती है कि किसी की इतनी हिम्मत है कि वो मेरे सामने बैठे ? वही, चंपा से खाना मांगती है, ताई जी और चंपा कहती है, सम्राट ने कहा है कुछ स्पेशल बनने वाला है। वही सम्राट अपने कमरे में जाता है करिश्मा को देखने के लिए जहां वो देखता है कि करिश्मा तैयार भी नहीं हुई है और ऐसे ही कपड़े में सम्राट उसे नीचे लाने की कोशिश करता है लेकिन करिश्मा उसे रोक देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
पहली रसोई में करिश्मा खाना बनाकर लेकर आती है। जहां किशमिश खाने को खोलती है और उसमें से बहुत ही गंदी स्मेल आती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Dhaakad Beera 10th October 2025 Written Update: करिश्मा को सम्राट ने दिया चैलेंज, किशमिश की जान पर बना बात
Pratibha Ranta News Update: Read about Actress Pratibha Ranta's Latest Project
Nitanshi Goel News Update: Read about Actresses' Upcoming Film
Karan Johar News Update: Read about Karan Johar's Latest Two Films
Deepika Padukone News Update: Read about Deepika Padukone's 8 hour work shift