Binddii 30th October 2025 Written Update On SerialBooster.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां काजल अपने घर आती है। वही बिंदी हो जाती है इमोशनल।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत काजल से होती है। जहां वो अपने घर आने के लिए खुश होती है। दूसरी तरफ सौरभ सुधा से अपने रिश्ते नाते तोड़ देता है। जिसके कारण वो सुधा को कमरे में बंद कर देता है और बच्चों को उसे दूर रहने के लिए कहता है। क्योंकि सुधा ने अब बिंदी का सच अविराज को बता दिया हुआ है। बिंदी गेट पर अपनी मां का इंतजार कर रही होती है। ऐसे में, बिंदी अपनी मां को जेल से बाहर आते हुए देखती है और इमोशनल हो जाती है।
काजल की रिहाई
बिंदी अपनी मां को नए साड़ी और गहने में देखती है। जिसके बाद दोनों के बीच काफी इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है और काजल को याद आते रहता है किस तरह काजल ने यहां बिंदी को बड़ा किया हुआ था। बिंदी की कोशिश को याद करती है। बिंदी अपनी मां की तारीफ करती है और कहती है, आप इस साड़ी में सुंदर लग रही है। काजल और बिंदी को तारीफ दामिनी और जेलर भी करती है क्योंकि, जेलर कहती है काजल को खुद को नहीं पता है कि वो कितनी सुंदर और साफ दिल की है। दामिनी इस बात से अग्री करती है। वही जेलर काजल और बिंदी को भैया जी से बचकर रहने के लिए कहती है क्योंकि वो है खतरनाक। वही काजल की रिहाई की वजह से भैया जी का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है और कहता है, अविराज उसे इस वक्त ही चाहिए। ऐसे में अविराज वहां आता है लेकिन भैया जी उसे साफ शब्दों में बात करते है और बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करते है। अविराज को समझ नहीं आता है कि, ये अचानक क्या हो गया है ? भैया जी पूछते है उसे वो कोर्ट क्यों नहीं आया ? अविराज इस बात का अभी तक कोई जवाब नहीं देता है।
काजल हुई इमोशनल
घर के बाहर काजल आती है और उन पलों को याद करती जा कि किस तरह काजल और भैया अपने घर में रहा करते थे और देखते ही देखते सब बदल गया है। सौरभ बिंदी और काजल दोनों को इमोशनल होने से मना करता है क्योंकि, काजल आज घर आई हुई है। ऐसे में काजल घर में कदम रहती है और बिंदी उसका गृहप्रवेश करवाती है। जिसे देखकर बिंदी को काजल ढेर सारा आशीर्वाद देती है। भैया जी के बातों का जवाब अविराज मंदिरा के नाम से देता है। जिसे सुनकर भैया जी हैरान हो जाते है। वही अविराज सोचता है कि गेम और भैया जी के सवालों से बचने के लिए उसे कुछ करना होगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, काजल को भैया जी किडनैप करने के लिए कहते है और ये काम अविराज ही करता है। बिंदी अपने मामा को फोन करती है और बताती है कि किस तरह उसकी मैया मिल नहीं रही है और किडनैप हो गई है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।