Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 18, 2025 03:49 PM IST
Binddii 18th October 2025 Written Update On SerialBooster.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां काजल के पास सौरभ की चिट्ठी आती है और मंदिरा को उसपर शक होता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत शरद और भैया जी से होती है। जहां भैया जी को शरद पेपर पर साइन करने को कहता है, और पल्लवी का सारा बिजनेस देने को कहता है जब तक भैया जी साइन करते है तब तक, अविराज पीछे से वार करता है और बिंदी को वॉशरूम ढूंढना होता है। उसके घर की नौकर वहां से लेकर चली जाती है। बिजनेस के पेपर भैया जी शरद के मुंह पर फेंक देते है और कहते है, जो भी सबुत है इसके पास ले लो और जान से मार डालो। तब माही के बर्थडे के लिए भैया जी नीचे चले जाते है।
दया भैया का फूटा गुस्सा
काजल के पास सौरभ की चिट्ठी आती है और वो उसमें बिंदी की तस्वीर देखती है। जहां वो स्कूल के सपने को पूरा होता हुआ देखती है और काजल सौरभ की चिट्ठी पढ़ती है। जिसके कारण उसे भरोसा होता है कि, भैया के पास बिंदी को रखना उसका सही फैसला था। मंदिरा की नजर काजल की चिट्ठी पर जाती है और वो काजल के पास आती है। बिंदी की फोटो काजल छिपा लेती है और कहती है बिंदी की तस्वीर इस मंदिरा के सामने नहीं आनी चाहिए। ऐसे में काजल सबके सामने कहती है उसकी ड्यूटी किचेन में नहीं है। वो यहां क्यों आ रही है बार - बार ? उसकी वजह से सबको डांट पर रही है। सारे कैदी उसे जाने के लिए कहते है। बिना कुछ किए मंदिरा वहां से चली जाती है। भैया जी नीचे जाते है और उनकी नजर बिंदी पर पड़ती है। बिंदी को माही मिलवाता है अपने पापा से। जहां भैया जी भी कहते है ये तो वही है ना ? बिंदी अपना नाम बताती है और भैया जी केक कट करने को कहते है। बिंदी तब तक देखती है कि उनके हाथ में खून लगा हुआ है और माही पूछता है खून कैसे लगा है ? काजल की बात भैया जी को याद आती है और वो कहते है, सिंदूर है और कुछ नहीं बर्थडे धूम धाम से होता है। काजल बिंदी की तस्वीर को छिपा कर डब्बे में रख देती है और जैसे ही चिट्ठी को रखती मंदिर वहां आ जाती है। सौरभ देख रहा होता है कि शरद को होश आ रहा है वो अपने आदमियों को मार कर फेंक ने को कहता है और उसे फोन ले लेता है।
काजल और मंदिरा की लड़ाई
मंदिरा के हाथ चिट्ठी ना लगे इस कोशिश में काजल लगी रहती है। मंदिरा उसे लेने की कोशिश करती है लेकिन तब तक काजल चिट्ठी को जला देती है और कहती है भैया जी को कहना सच सबके सामने आएगा। वही मंदिरा भैया जो को फोन करते है और ये बात पता चलते ही भैया जी बच्चों को विदा करने की बात करते है और ऐसे में सभी बच्चे बाहर चले जाते है। सुधा अपने बच्चों को लेने आती है और कहती है थोड़े देर रुक गए होते अंदर क्या हो जाता घर मै देख लेती। लाड़ली कहती है माही उसका दोस्त बन गया है वो अब यहां आती रहेगी। लाड़ली यहां से कैब बुक करने की बात करती है ताकि यहां से वो जाए तो उनका स्टैंडर्ड बना रहे। सुधा लाड़ली की बात मान लेती है और कैब बुक कर लेती है। भैया जी को मंदिरा बताती है कि, काजल को किसीने चिट्ठी भेजा था लेके क्या था ये पता नहीं चल पाया है। भैया जी पता करने के लिए कहते है नहीं तो सही नहीं होगा। वही अविराज भैया जी कहता है उसका काम हो गया है। दोनों फोन लेकर बैठते है वीडियो देखने के लिए लेकिन, वीडियो रहता नहीं है। अविराज पर भैया जी का गुस्सा उतर जाता है और वो कहते है किसी भी हालत में उसे वीडियो चाहिए। कैब आ गई होती है और सुधा बच्चों को बैठा कर लेकर चली जाती है। अविराज अपने आदमियों को लाश का पता करने के लिए कहता है। जहां वो बताते है टैक्सी में।वो लाश छोड़ दिया है उन्होंने। अविराज ये देखकर टैक्सी का फोटो ले लेता है। इस समझ नहीं आता है कि, किस तरह अब वो लाश का पता करेगा ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिंदी अपने मामा से कहती है उसकी मैया अब जल्दी से जेल से बाहर आ जाएगी। ऐसे में कोई शख्स उसके बैग में वो चिप डाल देता है। वही, एक वकील की एंट्री होती है। जो शायद अब काजल का केस लड़ेगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Udne Ki Aasha 18th October 2025 Written Update : रोशनी लौटी घर, तेजस ने मानी काकू की बात
Binddii 18th October 2025 Written Update: काजल ने जलाई अपनी चिट्ठी, भैया जी मारा शरद को
Aarti Anjali Aswathi 18th October 2025 Written Update : अंजलि ने दी अपने पापा को कसम, आरती के लिए नानू हुए परेशान
Sampoorna 18th October 2025 Written Update : मिट्टी के सामने आया आकाश का सच, सत्येंद्र हुए परेशान
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें