Binddii 17th October 2025 Written Update On SerialBooster.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिंदी माही के बर्थडे पार्टी में शामिल होती है। तो वही दूसरी तरफ दया भैया के सामने आता है शरद का सच
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत भैया जी से होती है। जहां शरद भैया जी को उसका वीडियो भेजता है। जिसे देखकर वो पागल हो जाता है और दया भैया कहते है ये सबुत इसके पास कैसे आ गया है ? अविराज शरद से कहता है क्या चाहिए उसे और शरद अपनी बहन का हिस्सा मांगता है। अविराज उसे घर आने के लिए कहता है। जहां भैया जी का गुस्सा और भी ज्यादा गर्म हो जाता है।
दया भैया का फूटा गुस्सा
दया भैया पुलिस के पास चलने की बात करता है क्योंकि उसे शरद को मजा चखाना होता है लेनी। अविराज उसे ऐसा करने से मना करता है क्योंकि उसके पास ही सबूत है। काजल कुछ पैसे सौरभ के घर भिजवाना चाहती है। जहां वो अपने काम की बात भी जेलर से करती है।लेकिन जेलर कहती है उसे बात करनी होगी। काजल काम के लिए कहती है, उस काम की जरूरत है और इसके लिए वो कुछ भी कर सकती है। काजल बस भगवान से प्रार्थन करती है कि, दया और अभिराज से उसे दूर रखना। वही अविराज काजल से मिलने आया हुआ होता है और इस बहाने रजिस्टर चेक करता है। रजिस्टर पर S लिखा होता है। जहां सौरभ और शरद लेकर अविराज को शक जाता है। माही के बर्थडे परतों पर सब सजावट को देखकर हैरान हो जाते है। बिंदी जेल के बर्थडे को याद करती है और लाड़ली उसे ऐसे सपने से बाहर निकलने को कहती है। माही वहां आता है और सब उसे एक - एक कर गिफ्ट देते है। जहां बिंदी उसे, रुमाल देती है। जिस पर P नाम लिखा होता है और उसका सब मजाक बनाते है। लेकिन P से माही कहता है उसकी मां का नाम P से आता है। माही बिंदी का साथ देता है और माही बिंदी को इमोशनल होने से मना करता है। शरद भैया जी की बेइज्जती करता है कि क्या कुछ नहीं किया है, पल्लवी ने उसके लिए ? लेकिन उसने क्या किया है ? भैया जी शरद से कहते है उसे जो चाहिए वो दे देगा। शरद को ये मंजूर नहीं रहता है क्योंकि ये सब पल्लवी का है। माही के बर्थडे पर माही गाना गाता है। जहां बिंदी अपनी मां को लेकर इमोशनल हो जाती है। वही माही गाने के लाइन भूल जाता है। जिसके कारण बिंदी उसकी मदद करती है। बिंदी से माही पूछता है कि उसे ये गाना कैसे याद है ? लगता है दोनों की मां एक ही है। बिंदी कहती है क्या उसकी मां भी जे... सौरभ उसे ये सब बोलने किए मना करता है।
लाड़ली की चाल
अविराज को ये सब चेक करने के लिए मना किया जाता है लेकिन वो भैया जी का नाम लेकर शांत करवा देता है। जेलर उसे गुंडा गर्दी करने से मना करती है और जाने के लिए कहती है। बर्थडे में सब अपने फ्यूचर को लेकर प्रिडिक्शन करवाते है। जहां बिंदी अपनी मां के लिए पूछती है। बिंदी को कहा जाता है बस उसे विश्वास रखना है। लाड़ली को ये सब पसंद नहीं आता है और अविराज भैया जी को बताता है कि, शरद आया था यहां। शरद भैया जी कहता है अगर वो चाहता है बचना तो सारे प्रॉपर्टी उसके नाम आकर दे नहीं तो सही नहीं होगा। लाड़ली बिंदी के ड्रेस पर जूस गिरा देती है। ताकि बिंदी और माही एक दूसरे से बात ना कर पाए। बिंदी से लाड़ली माफी मांगती है और उसे ड्रेस साफ करने के लिए कहती है। शरद भैया जी से कहता है, माही को वो अब उसके पास नहीं रहने देगा। वही बिंदी ऊपर आती है। अपना ड्रेस साफ करने के लिए। भैया जी शरद के पैर पर गिर जाते है और उसे ब्लैकमेल करते है कि, काजल और पल्लवी के साथ जो भी उसने किया है उसे माफ कर दे। शरद पल्लवी के प्रॉपर्टी के पेपर देता है और उसे साइन करने को कहता है। इतने में बिंदी दरवाजे के बाहर आ जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अविराज शरद को जान से मारने की कोशिश करता है और अविराज भैया जी शरद का करना क्या है ये सोचते हैं, इतने में वो देखते है कि बिंदी दरवाजे पर है और सारी बातें सुन ली है उसने।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।