Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 14, 2025 06:31 PM IST
Bade Acche Lagte Hain 4 की कहानी का खुलासा किया Harshad Chopda और Shivangi Joshi ने
टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों अपने सीरियल बड़े अच्छे लगते है (Bade Acche Lagte Hain) सीजन 4 को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर्स के इस सीरियल को लेकर फैंस काफी ज्यादा बेसब्र हैं। वही अब टीवी के दोनों ही सेलेब्स ने सीरियल की कहानी का खुलासा किया है।
क्या कुछ कहा इंटरव्यू में ?
हालही में एक इंटरव्यू के दौरान हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी ने अपने अपकमिंग सीरियल को लेकर काफी कुछ कहा है - जब उनसे पूछा गया कि सीरियल बड़े अच्छे लगते है 4 की कहानी क्या होगी ? इस बात का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा - कुछ कहानी की शुरुआत प्रेम कहानी से होती है और कुछ की हार्ट ब्रेक से लेकिन इस कहानी की शुरुआत एक उम्मीद से शुरू होगी। दो अलग - अलग लोग है, अपनी जिंदगी के परेशानियों से झुंझ रहे है इसके बावजूद वो अपना रिश्ता कैसे रखते है ये देखने वाला है।
वही इस बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने कहा - कहानी को बहुत ही स्लो बन किया है। जिसमें लव एंगल के साथ आपको इमोशन देखने को मिलेंगे। यह एक रिश्ता एक ऐसे बंधन की खोज में है जो प्यार और विश्वास के साथ सींचा जा सकता है। सीरियल से लगातार प्रोमो और कई अपडेट सामने आ रहे है। जिसमें ऋषभ और भाग्यश्री का बांड काफी अलग देखने को मिलने वाला है।
कब से होगा शुरू ?
सीरियल बड़े अच्छे लगते है सीजन 4 का प्रीमियर 16 जून से शुरू होने वाला है। बड़े अच्छे लगते है 4 में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस शो में विहान वर्मा, अनुज अहलूवालिया, नितिन भाटिया, दिव्यांगना जैन, , यश पंडित और पंकज भाटिया सहित कई एक्टर्स ने मुख्य रोल प्ले किया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।