Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 27, 2025 01:44 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां देखने मिलने वाला है कि, कली युवराज को रवि का पता बता देती है। जिसके बाद, रवि को लेकर युवराज अपना प्लान बताता है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड की अंजलि और गणेश अवस्थी से होती है। जहां गणेश अवस्थी अंजलि से रवि का पता पूछता है लेकिन, अंजलि अपने पापा को सॉरी कहती है और कहती है, रवि का पता वो नहीं बता सकती है। अंजलि वहां से चली जाती है। कली नानू को कहती है, उसे पता है कि वो रवि कहां है ? ऐसे में कली सच बताने से मना करती है क्योंकि, वो ये सच किसी और को बताएगी। ना कि, नानू को क्योंकि वेद कली को देने से नानू मना कर देते है।
युवराज का प्लान
कली ये बात युवराज को फोन करके बताती है और बदले में उसे वेद मांगती है। युवराज ये वादा कर देता है कि वेद उसका होगा। युवराज को पता चल जाता है कि, रवि कहां है ? ये बात सुनकर युवराज के पापा हैरान हो जाते है क्योंकि, युवराज अपनी जिंदगी से खेल रहा है। अंजलि सगाई के फुटेज को देख रही होती है। जहां पंकज और अंजलि को पता चलता है कि इवेंट में रवि ने युवराज को भी देखा था। युवराज वहां से बचकर चला गया है। अंजलि सोचती है कि युवराज के घर सीधा रवि को लेकर जाते है। ताकि वो पहचान पाए। अंजलि युवराज के घर के लिए निकलती है और युवराज को ये बात पता चलती है युवराज रवि को मारने के लिए कहता है। चंद्रभान ऐसा करने से उसे मना करता है क्योंकि युवराज फंस सकता है। लेकिन युवराज अपने अतीत को याद करता है किस तरह वो अंजान शहर में था।
रवि की जान खतरे में
युवराज कहता है उसे अब अपनी जिंदगी जीनी है और उसके लिए उसे जो करना होगा वो करेगा। चंद्रभान भी इस बात से अग्री कर जाता है। वही दोनों की बात युवराज की मां सुन लेती है और कहती है आपकी वजह से युवराज खराब हो रहा है। क्योंकि, सिर्फ ये आपकी वजह से मुसीबत है। फिर से वही काम शुरू हो गया है। युवराज दोनों के झगड़े को शांत करवाता है और कहता है, आज ये काम होने दो फिर सब ठीक होगा। अंजलि रवि को लेकर वहां से निकलती है तब तक कुछ गुंडे रवि पर हमला कर देते है। अंजलि गुंडों को जमकर पीटती है लेकिन अंत में रवि को गोली लग जाती है और ये बात सुनकर युवराज खुश हो जाता है। अंजलि और पंकज रवि को लेकर हॉस्पिटल जाते है। जहां रवि की हालत उन्हें काफी सीरियस नजर आती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, युवराज और महक को लेकर आरती वचन देती है कि वो दोनों को मिलाकर रहेगी। ऐसे में राघव सिंह राजपूत ये बात अंजलि को बताता है और कहता है आरती ने ये भी कहा है कि, उसकी मां उसे गिरफ्तार नहीं कर पाएगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi