Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 27, 2025 01:48 PM IST
Aarti Anjali Awasthi 27th September 2025 Written Update : अंजलि ने दी साधिका को धमकी, राघव के उड़ गए होश
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां अंजलि जमकर गुंडों से लड़ती है और राघव सिंह राजपूत को अपना नाम बताती है कि वही वो वकील है जिसने कोर्ट में केस किया है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अंजलि से होती है। जहाँ अंजलि गुंडों की जमकर धुलाई करती है। आरती कही ना कही अपनी माँ के लिए खुश होती है। माता के त्रिशूल से अंजलि गुंडों का वध करती है। वही ये सब देखकर चॉलवालों के आँखों से आंसू झलक पड़ता है। वही अंजलि पंकज पुरोहित को फ़ोन करती है और हमले के बारे में बताती है। जहाँ वो कहती है गुंडों को लेकर जाइए। रही बात FIR की तो वो देख लेगी। वही राघव कोर्ट जाता है, वहां वो युवराज और महक की शादी पर केस करने वाले वकील को ढूंढ़ता है लेकिन वहां भी उसे वकील का कुछ पता नहीं चल पता है। किसी को समझ नहीं आता है पीछे से ये वार कर कौन रहा है ?
राघव को अंजलि ने दी धमकी
राघव को तभी अंजलि का फ़ोन आता है। जहाँ अंजलि कहती है उसे क्या हुआ वकील को ढूंढ रहे है आप ? जिसने केस किया है ? राघव हाँ में जवाब देता है और कहता है उसे वकील ने जीना मुश्किल कर दिया है। फालतू का केस कर के। नाम क्या है उसका है ? बताओं मुझे अंजलि कहती है उस वकील का नाम ही एडवोकेट अंजलि अवस्थी नाम है। ये सुनकर राघव हैरान हो जाता है। अंजलि कहती है, जल्द ही कोर्ट में मुलाकात होगी। वही राघव से सभी लोग पूछते है कौन था फ़ोन पर जहाँ राघव सबको वकील का नाम बताता है और सभी ये नाम सुनकर परेशान हो जाते है। राघव को ये किसी की चाल लगती है और कहता है आरती हो सकती है शायद। भजन ये बात कन्फर्म करने के लिए गणेश अवस्थी को फ़ोन करता है। नानू ही उसे सही जवाब नहीं देते है और वो कहते है अंजलि जैसी थी वैसी ही है। कुछ भी सुधार नहीं है। राघव को अंजलि को लेकर लगता है अगर ये अंजलि है तो इसका मतलब है वो शादी वाले दिन ठीक हो गई है।
साधिका को मिली धमकी
साधिका महक को नीचे लेकर आती है और कहती है, ससुराल में जाओगी तो खाना बनाना सीखना होगा ना ? पहली रसोई कैसे करोगी ? सभी लोग महक की हिम्मत बढाती है लेकिन सानिया और निवेदिता दोनों ही महक के साथ होती है लेकिन उनका कहना होता है कि घर की बेटी के साथ इतना सब कुछ लेकिन बहु के साथ इतना बेकार बर्ताव। सभी लोग निवेदिता को शांत होने को कहते है क्यूंकि हमेशा वो अंजलि का ही साथ देती आ रही है। साधिका और निवेदिता में बहस होती ही है तब तक उसे अंजलि का फ़ोन आता है। जहाँ अंजलि साधिका को कहती है, घर की बहु के साथ ऐसा कौन करता है ? अपना किया अपने आप को भुगतना पड़ता है। साधिका उसे नाम पूछती है लेकिन अंजलि अपना नाम नहीं बताती है। वही राघव घर में आता है और साधिका उसे ये सब बताती है। साधिका कहती है उसे आवाज मिली जुली लग रही थी। निवेदिता और सानिया को लेकर राघव को वो कहती है, दोनों को अंजलि पर विश्वास है। राघव नंबर चेक करता करता है और उसे लगता है कि, ये हो ना हो अंजलि ही है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
आरती और वेद एक हो जाते है। जहाँ कली आरती को कहती है, इस प्यार को लेकर हमेशा युद्ध हुआ है और एक बार आखिरी युद्ध होगा और तेरी जान जाएगी। आरती वेद से गले मिलती है और कहती है हम दोनों अब साथ है कोई हमे अलग नहीं करेगा। अंजलि ये देख लेती है और उसे विश्वास नहीं होता है कि उसकी बेटी ने ये काम किया हुआ है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Vivek Oberoi and Salman Khan Controversy News Update: Read Vivek Oberoi & Salman Khan
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Arshad Warsi & Jitendra Kumar Film News Update: Read about the upcoming film of Arshad Warsi called Bhagwat
Manish Chaudhari on First Meeting with Shahrukh Khan News Update: Read about Manish Chaudhari & Shahrukh Khan's Meeting
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।