Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 24, 2025 01:00 PM IST
Aarti Anjali Aswathi 24th October 2025 Written Update On SerialBooster.com
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां देखने मिलने वाला है कि, आरती की वजह से वेद एक बार फिर अंजलि को चैलेंज देता है कि इस बार उसकी शादी हो कर रहेगी।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड की अंजलि से होती है। जहां रो - रोकर उसका बुरा हाल हो जाता है। वही, दूसरी तरफ अंजलि को याद आते रहता है कि किस तरह सभी लोगों ने उसकी बेइज्जती की है। ऐसे में अंजलि को राघव सिंह राजपूत का फोन आता है और अंजलि को कहता है उसने जो भी किया है सही नहीं किया है। अपनी बेटी के साथ ऐसा काम कौन करता है ? राघव की बातों को अंजलि सुनती ही रहती है तब तक वेद उसे फोन लेता है और कहता है, आज अपने जो भी किया है सही नहीं किया है। आरती उसकी होने वाली पत्नी है और उसकी आंखों में वो आंसू नहीं देख सकता है। वेद गुस्से में अंजलि को चैलेंज देता है कि, वो आरती से शादी करेगा। उसके सामने आरती किसी चीज को एकड़ रोए ये बात उसको नहीं अच्छी लगेगी। वेद की बातों को अंजलि नहीं सुनती है। लेकिन उसका कोई भी जवाब अंजलि नहीं देती है। ऐसे में राघव सिंह राजपूत साधिका की चाल को बहुत अच्छी चाल बताता है। जहां हर जगह अवस्थी परिवार में सिर्फ और सिर्फ जंग ही चल रही होती है।
नानू का फूटा गुस्सा
घर में अंजलि पर नानू भी गुस्सा करते है वो कहते है क्या कुछ नहीं किया था आरती ने तेरे लिए ? तू पड़ी रहती थी लेकिन तेरे सारे काम वो करती थी। एक मां होने का फर्ज तो तू निभाती ? लेकिन वो भी तेरे से नहीं हुआ है ? वेद को गुस्सा करते देख आरती वहां आती है और वेद उसे गले लगा लेता है। अवस्थी परिवार अब अंजलि के सामने होते है और नानू कली को लेकर कहते है ये आस्तीन का सांप है और ये तुझे ही डसेगी। दूर रह इसे मैं कह रहा हूं तेरे से। वेद आरती से कहता है उसे रोने की जरूरत नहीं है। ये सब दोनों को अलग नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आरती और वेद दोनों एक दुसरे को गले लगाते है और तब तक वहां साधिका आ जाती है। साधिका दोनों का रोमांस देखकर वहां से जाती है लेकिन आरती उसे रोक देती है और अपनी बात कहने को कहती है। आरती से साधिका कहती है उसे अपने नानू के लिए कुछ गिफ्ट लाना चाहिए। इतना कुछ कर रहे है वो और कितना कुछ उन्होंने किया भी है। आरती और वेद को ये बात अच्छी लगती है और फैसला करते है कि वो नानू को गिफ्ट देंगे। वेद और आरती मॉल जाते है। वही पदमा नानू से कहती है उसका फ्रीज खराब हो गया है। 25 साल पुराना फ्रीज है। इतने देर में आरती और वेद घर में फ्रीज लेकर आते है।
अंजलि और आरती की बहस
आरती नानू से कहती है इस फ्रिज को अपने घर में रखने के लिए। क्योंकि GST की वजह से घर के समान बहुत कम हो गए है तो उसे समान लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। नानू इस बात से बहुत खुश होते है। पदमा भी इस फ्रिज को देखकर खुश होती है। ऐसे में वेद कहता है और भी कई चीजें है वो सब आ रहे है। लेकिन अंजलि को ये सब पसंद नहीं आता है और वेद आरती को ये समान ले जाने के लिए कहती है। नानू को ये बात समझ नहीं आती है और कहती है आरती ने हमें प्यार से दिया है लेकिन हम क्यों नहीं रख सकते है ? अंजलि कहती है ये सब राघव सिंह राजपूत के पैसे का है इसलिए और हम दान किए गए समान को भी लेते है। आरती और अंजलि के बीच इस चीज को लेकर बहस हो जाती है। वही वेद भी इसे रखने को कहता है, लेकिन अंजलि का कहना है कि गरीबी की वजह से ये दोनों ऐसे - ऐसे समान दे रहे है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अंजलि सबके सामने कली को थप्पड़ मार देती है और कहती है आंख दिखा रही हो तुम मुझे ? वही कली अंजलि के पैरों पर गिर जाती है। जहां वो उसे माफी मांगती है और अपने पति को वापस मांगने की जिद्द।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Kiran Rao News Update: Read about Kiran Rao and Her Perspective on Outsiders & Nepo Kids
Abhinav Kashyap News Update: Read about Director Abhinav Kashyap
Rohan Sippy News Update: Read about Director Rohan Sippy
Arshad Warsi News Update: Read about Arshad Warsi on Munnabhai 3
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat