Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 09, 2025 06:01 PM IST
9th July 2025 Ram Bhavan Written Update : मुश्किल में फंसी नायसा की जान, ईशा की बढ़ी मुसीबत, क्या जगदीश जाएगा जेल ?
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ओम और ईशा गायत्री को लेकर परेशान होते है कि उसने ऐसा कैसे कर दिया। वही दूसरी तरफ जय माला संग अपने रिश्ते को देना चाहता है दूसरा मौका।
क्या कुछ हुआ 9 जुलाई के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत नायसा से होती है। जहां वो अपनी मम्मी से मिलने की जिद कर बैठती है। ईशा नायसा को शांत करवाती है और कहती है कोई भी हमारी प्यारी गुड़ियां को नहीं रुलाएगा। आज हमने गुड़िया के लिए शेक लाया था लेकिन हम देना ही भूल गए है। नायसा कहती है हम पिएंगे लेकिन मम्मी कहा है ? ईशा कहती है आपकी मम्मी को अचानक काम याद आ गया है वो बाहर गई है। नायसा कहती है हमसे बिना मिले चली गई ? गायत्री की बहन गायत्री को होटल लेकर आती है। जहां वो कहती है हम उस घर से तुम्हारा सब कुछ लेकर आयेंगे। वहां कुछ नहीं रहेगा तुम्हारा। गायत्री कहती है हमारा तो सब कुछ खत्म हो गया है। क्या रह गया है अब।
क्या जय और माला देंगे अपने रिश्ते को मौका ?
जय ओम के पास आता है और अपने रिश्ते के बारे में बात करता है कि क्या उन्हें भी गायत्री भाभी ने जो किया है वो गलत है ? ओम कहता है सच आपके सामने है भैया। आपको हमने कितनी बार सच्चाई बताने की कोशिश की है लेकिन आपने हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया। ईशा और ओम अपने कमरे में जाते है। जहां वो जगदीश भैया और गायत्री के बारे में सोचते है। लेकिन ईशा गायत्री के बारे में सोचती है और कहती है कि, हम भी चाहते थे कि सच सामने आए लेकिन इस तरह से बिल्कुल भी नहीं है। भाभी कैसी भी हो लेकिन वो परिवार का सदस्य है। ओम ईशा को उनकी तफ़दारी करने से रोकता है और उसे आराम करने को कहता है। अगली सुबह ईशा नायसा को स्कूल छोड़ने जाती है। जहां नायसा ईशा को मम्मी वाली किस देना भूल जाती जा और वो बाहर आती है। लेकिन इतने ही देर में नायसा ईशा और माला भाभी की बात सुन लेती और उसे पता चलता है कि उसकी मम्मी पापा की लड़ाई हुई है और वो अपनी मम्मी से मिलने चली जाती है। मां बहुत शांत रहती है और उसे अपनी बहु गायत्री की टेंशन हो रही होती है। ओम और जगदीश दोनों आते है लेकिन जगदीश का गुस्सा शांत नहीं होता है और घर में गायत्री की बात करने के लिए मना करता है।
जगदीश ने मारा गायत्री को थप्पड़
ईशा नायसा के लिए कहती है कि, उसे अपनी मां की जरूरत होगी वो अभी बच्ची है। जगदीश उसे कहता है हम धीरे - धीरे कोशिश करते है। उसे उसकी मम्मी की याद ना आए। सभी लोग प्लान बनाते है कि नायसा को स्कूल लेने जाने का। 4 बजे सभी लोग नायसा के स्कूल के बाहर जाते है लेकिन नायसा आती नहीं है। सभी लोग परेशान हो जाते है कि नायसा बाहर नहीं आई है। वॉचमैन कहता है। स्कूल के सारे बच्चे बाहर आ गए है अब कोई भी अंदर नहीं है। ओम वॉचमैन से स्कूल के अंदर जाने की जिद्द करता है लेकिन गर्ल्स स्कूल होने के कारण वो अंदर नहीं जा सकता है। ईशा सीसीटीवी फुटेज चेक करने कहती है और फुटेज में पता चलता है कि, नायसा स्कूल से बाहर निकल गई होती है। नायसा होटल को ढूंढते - ढूंढते काफी दूर चली जाती है और एक दुकान पर नींबू पानी पीती है और उसे होटल के बारे पूछती है। सुबह से शाम हो जाती है लेकिन नायसा मिली नहीं रहती है। ईशा ढूंढते हुए गोले वाले के शॉप में जाती है। जहां उसे पता चलता है कि, नायसा होटल के बारे में पता कर रही थी। ये बात को सुनकर जगदीश ईशा पर चिल्लाता है लेकिन ईशा जगदीश की बातों का बुरा नहीं मानती है। ईशा ध्रुव से मदद मांगती है। नायसा को कुछ गुंडे अकेले देखकर पकड़कर ले जा रहे होते है। इतने देर में बच्ची ध्रुव के गाड़ी के नीचे आ जाती है लेकिन उसे कुछ होता नहीं है।
ध्रुव ने की मदद
बच्ची को शख्स लेकर जाते है। उतने ही ही देर में ध्रुव को ईशा का कॉल आता है और वो सारी बातें बताती है। ईशा ध्रुव को नायसा की तस्वीर भेजती है। ध्रुव ईशा को तुरंत कहता है कि चौकी वाले रोड पर आ जाओ। जहां सब आते है और नायसा को ढूंढते है। ईशा नायसा को गाड़ी में देखती है। जहां कुछ गुंडे उसे पकड़ते है। ईशा ओम और ध्रुव को बताती है। ओर ध्रुव गुंडों की जमकर पिटाई करते है। नायसा को लेकर सभी घर आ जाते है। जगदीश को बार - बार गायत्री की बहन कॉल कर रही होती है। लेकिन जगदीश कॉल नहीं उठा रहा होता है। ईशा जगदीश को कहती है कॉल उठाने को शायद कोई जरूरी बात हो। जगदीश ईशा को कॉल उठाने कहता है। ईशा कॉल उठती है तो पता चलता है कि गायत्री ने जहर पी लिया है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गायत्री ने जहर पी लिया होता है जिसकी वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट होती है। गायत्री की जान बचाने के लिए उसकी बहन राम भवन में फोन करके बताती है। सभी लोग हॉस्पिटल आते है। पुलिस गायत्री के पति का नाम पूछती है और जांच पड़ताल करती है। ईशा पुलिस को कहती है सिर्फ घर का छोटा झगड़ा था। पुलिस ईशा को कहती है मतलब छोटे से झगड़े की वजह से वो जहर पी ली।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
9th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: क्या गोलू की जान के लिए गौरी देगी अपनी कुर्बानी ? विहान और गौरी हुए अलग !
Anupama embraces dance again as life gives her a second chance, while Jaspreet gets a London offer and Toshu's lies deepen. Will Anupama’s team stay united?
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Manjiri is caught stealing in Sayali’s house! Will Sayali forgive her or throw her out? Tensions rise as hidden truths come to light in today's episode.