Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 09, 2025 01:13 PM IST
9th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने लाया कली को अपने घर, अंजली ने दी परमिशन
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मैंने वाला है कि, विमेन ट्रैफिकिंग के मामले से बाहर निकलकर आरती दिल्ली कली को लेकर आती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, पदमा आरती को कहती है कि, अंजली दीदी ने पूरा खाना खा लिया है। तू अब जल्दी आजा तेरी शादी है। आरती कहती है शादी तो जरूर मै करूंगी लेकिन उसे पहले मै एक केस करूंगी। जो वायरल हो जाएगा। आरती को वेद का कॉल आता है और वो उसे कहता है मै वेद राजवंशी बात कर रहा हूं। शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। मैं उम्मीद करता हूं आपने मेरी तस्वीर तो देखी होगी। आरती कहती है नहीं अभी तक नहीं देखी है मैने। वेद कहता है मै गांव से शहर जा रहा हूं। हल्दी कुमकुम देने और शादी का कार्ड देने। होगा तो जरूर हम मिलेंगे। आरती उसे कहती है हां जरूर हम मिलेंगे।
क्या अंजली को मिलेगा इंसाफ
अमन के पिता अमन की तस्वीर के सामने खड़े हो कर उसे याद करते है। चाचू बाऊजी को समझाने की कोशिश करते है कि अमन से आप बहुत प्यार करते है। लेकिन अमन जिसे दिलों जान से चाहता है उसे आपने अपने घर में आने नहीं दिया। एक बच्चा भी हुआ था ना अमन का ? पोता या पोती पता नहीं जिंदा है कि नहीं वो ? अमन के बड़े भाई और चाचू में बहस हो जाती है। जहां दोनों की बहस अंजली को लेकर हो जाती है। वो कहता गाड़ी में अमन था इसलिए वो चला गया। लेकिन अंजली बच गई। 21 साल से घर सुना हो गया है। चाचू अंजली की ट्रीटमेंट करवाने की बात करते है। कोई भी उनके फैसले को मनाने को तैयार नहीं होता है। अंजली अवस्थी की वजह से घर की खुशियां चली गई है। बाउजी कहते है मै सिर्फ और सिर्फ अपने बेटे के कातिल को ढूंढ रहा हूं। जहां भजन कहता है क्या फायदा ये सब का ? आप नहीं ढूंढ पाएंगे क्योंकि वो केस को दबा दिया गया है। चाचू कहते है ये केस किसके कहने पर दबाया गया है ? चंद्रमान ठाकुर या युवराज ठाकुर ? भजन को उदय राजवंशी कॉल करता है। भजन को लगता है कोई केस के सिलसिले में कॉल किया है। लेकिन उदय ने उसे अपने भतीजे की शादी का नेवता देने के लिए फोन किया होता है। उदय बताता है कि, लड़की दिल्ली शहर की ही है। उदय से भजन लकड़ी का नाम पूछता है।
आरती को मिली अपने मां की परमिशन
आरती अपने खबर के बारे में सबको बताती है कि किस तरह वो वहां गई है। अंदर जाकर आरती ने सब कुछ रिकॉर्ड किया और गुंडों को घुल चटाया। नानू और पदमा आरती को ये सब करने के लिए मना करते है। आरती कहती मैने वहां से एक लड़की को भी लाया है। कली अंदर आती है। आरती कहती है ये आई विटनेस भी है। इसका सारा इंटरव्यू मैं लूंगी और पूरे शहर को दिखाऊंगी। पूरे शहर में वायरल हो जाएगा। आरती पदमा को अपना समय याद दिलाती है और कहती है कि, मै इसे कैसे मुसीबत में छोड़ सकती हूं ? मै एक लड़की हूं और ऐसा करने से मुझसे रुका नहीं गया। नानू आरती को शादी की बात बताते है और जिसके बाद आरती अपनी मां के पास जाती है कली को लेकर। आरती कहती है मैने कोई गलती तो नहीं किया है ना ? तुम मेरी बातों से अग्री तो कर रही हो ना ? तुम मेरे बातों से अग्री करती हो तो अपनी पलके झपका दो। नानू कहते है नहीं झपकाएगी वो कभी। इतने ही देर में अंजली पलके झपका देती है। जिसे देखकर वो खुश हो जाती है और कली को लेकर अंदर चली जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Manjiri is caught stealing in Sayali’s house! Will Sayali forgive her or throw her out? Tensions rise as hidden truths come to light in today's episode.
9th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने लाया कली को अपने घर, अंजली ने दी परमिशन
Nysa goes missing while searching for Gayatri, leading to a dramatic rescue. Jagdish learns Gayatri has consumed poison and her condition is now critical.