Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 08, 2025 04:21 PM IST
8th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा और युवी की नजदीकिया, अर्जुन का फूटा जिंदल परिवार पर गुस्सा, गायत्री का सच आया सामने
स्टार प्लस के सीरियल कभी नीम नीम कभी शहद शहद में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब गायत्री के बारे में कथा को काफी कुछ पता चल गया है जिसके बाद कथा गायत्री के लिए खुश होती है।
क्या होगा आज के एपिसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत गायत्री से होती है। जहाँ अपने परिवारवालों को लेकर गायत्री इमोशनल हो जाती है लेकिन अर्जुन को इन सब बातों का फर्क नहीं पड़ता है। अर्जुन कहता है आपके ससुराल वाले ऐसे थे मुझे पहले पता भी नहीं था। लेकिन मैंने आपसे पूछा था आपको भरोसा तो है ना ? गायत्री कहती है बहुत भरोसा है। अर्जुन कहता है नागपुर से आप जैसलमेर आ गई है। अर्जुन गायत्री को राखी देता है और कहता है इतने साल से ये परंपरा नहीं टूटी लेकिन आज टूटने वाली थी मैंने बचा लिया।
गायत्री से मिलने पहुंची कथा
कथा घर के बाहर से ये सब देखती है और सोचती है कि माँ जी के भाई भी है उन्होंने मुझे बताया ही नहीं। वॉचमैन कथा से पूछता है कि, आपको मिलना किसे है ? कथा की बिना बात सुने वॉचमैन उसे बाहर लेकर जाता है क्यूंकि, उसे लगता है वो जॉब के लिए आई हुई है। अर्जुन उसे पूछता है यहाँ आने की वजह क्या है ? गायत्री कहती है मुझे ऐसा लगता है बार - बार कोई मुझे माँ कहकर बुला रहा है। अर्जुन उसे अपनी पुरानी जिंदगी में झाकने के लिए मना करता है। अर्जुन एक्सीडेंट को लेकर कहता है जानबूझ के करवाया गया था। आपके ससुर दूसरा शादी करवाना चाहते थे आपके पति का लेकिन आप बच गयी और वो दोनों मर गए। गायत्री उनसे मिलने का जिद्द करती है लेकिन अर्जुन कहता है वो घर भी उनका नहीं है। जिसका था वो बेचकर चला गया। अर्जुन खाना लगाने को कहता है और वही कथा ये सब देखकर हैरान होती है कि इतना बड़ा बिज़नेस माँ जी हैंडल करती है। कथा को समझ नहीं आता है माँ जी इतनी बड़ी हस्ती है। कथा को वहां के लोग कहते है आचार इनका नागपुर में भी बहुत फेमस है।
अर्जुन और कथा की मुलाकात
कथा ये सब देखती है तब तक गायत्री बाहर आती है और कथा को देखती है। गायत्री उसे यहाँ से जाने के लिए कहती है क्यूंकि, उसकी आज तबियत ठीक नहीं है। गायत्री को डर होता है कि, कही उसे अर्जुन देख ना ले और ऐसा ही होता भी है। अर्जुन कथा से नाम पूछता है और कथा बताती है अपना नाम। अर्जुन कहता है गायत्री की तबियत ठीक नहीं है वो अभी आराम करेंगी। कथा रसोई में आती है और गायत्री की बारे में सोचती है कि इतना बड़ा बिज़नेस होने के बाद भी कितनी साधारण है माँ जी। लेकिन कथा को उनका भाई बिलकुल भी पसंद नहीं आता है। डॉक्टर से अर्जुन कहते है दवाई दो ताकि, उन्हें याद्दाश ना आए। डॉक्टर उसे पूछती है क्या उस परिवार से उनकी दुश्मनी है ? या फिर और कुछ ? अर्जुन कहता है समय आने पर वो बता देगा। अर्जुन उसे कहता है अब मैं सोच रहा हूँ जैसलमेर रुक जाता हूँ क्यूंकि, उसे दादा सा से उसे बदला लेना है।
युवी और कथा की नजदीकियां
दादा सा आज अपना केस लड़ने जा रहे है। जहाँ कथा उन्हें दही शक्कर खाने को कहती है। दादा सा कहते है ये दही चीनी उसे खिलाओ जिसने इसकी बुद्धि भ्र्ष्ट की है। युवी ये सुन लेता है और कथा को दही चीनी खिलाने को कहता है। कथा मना कर देती है और कहती है, आपको और मुझे ये नहीं भूलना चाहिए हम एकसाथ अपने सपने के लिए आए है दादा सा का मजाक उड़ाने के लिए नहीं। युवी कहता है वो उसकी ही मदद कर रहा था। युवी अपने काम के रिगार्डिंग सारी बात कथा को बताता है और कथा उसे खाना देती है। युवी उसे कहता है इतना सारा खाना किसके लिए बनाया है ? दोनों का प्यार देख सभी दोनों के मजे लेते है। युवी कहता है, मैं जंगल में थोड़ी जा रहा हूँ। कथा उसके मुँह पर हाथ रख देती है। ये देख सब मजे लेते है और श्लोक उसे कहता है क्या दिक्कत है खाने से ? युवी कहता है ये सब करेगी कथा तो पढ़ाई कब करेगी ? कथा उसे लड्डू का डब्बा भी देती है ले जाने के लिए और कहती है कॉन्ट्रैक्ट हो जाएगा तो, मुँह इसे मीठा कर लेना। दोनों के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है क्यूंकि, युवी दो दिन के लिए बाहर जाता है।
कथा हुई इमोशनल
कथा अगले दिन गायत्री से मिलने जाती है और वो फिर से हैरान हो जाती है। गायत्री सोचती है अच्छा हुआ कोई भी घर पर नहीं है। कथा से गायत्री यहाँ आने की वजह पूछती है कथा कहती है वो बीमार थी इसलिए उसे मिलने आ गई वो। कथा कहती आपका इतना बड़ा कारोबार है आपने बताया नहीं। गायत्री बताती है उसे कभी उसे मौका ही नहीं मिला है। गायत्री उसे अचार चखाती है और उसे अपने जिंदगी के बारे में बताती है कि किस तरह जीवन में उसने रसोई को अपना घर बना लिया। जय केस को लेकर परेशान होता है कि हम कैसे हार गए ? वो शख्स ने दो गुना ज्यादा पैसे देकर चला गया कौन था वो पागल ? अर्जुन आता है और कहता है मैं था वो। गायत्री की तारीफ कथा करती है और गायत्री उसे कहती है तुम्हे भी जीवन में ऐसी ही तरक्की मिले। कथा को याद आने लग जाता है कि किस तरह दादा सा इस फैसले के खिलाफ है। कथा का मन उदास हो जाता है और वो कहती है मेरे सपने को पूरा होने में समय है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
कथा को गायत्री मिलते है और गायत्री के लॉकेट को देखकर कथा उसे पूछती है ये कौन है ? युवी की माँ कहती है मेरा बेटा ये सुनकर कथा के होश उड़ जाते है। वही युवी एक ट्रक के पीछे अखबार पर अपनी माँ की तस्वीर देखता है और दौड़ पड़ता है लेने के लिए। युवी उस पेपर को गले लगा कर इमोशनल हो जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa