Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 08, 2025 06:22 PM IST
8th July 2025 Ram Bhavan Written Update : गायत्री ने पिया जहर, जगदीश ने निकाला घर से गायत्री को बाहर
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ओम ने गायत्री की सच्चाई सबके सामने ला दी है। जिसके बाद जगदीश का गुस्सा फूट जाता है गायत्री पर।
क्या कुछ हुआ 8 जुलाई के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत गायत्री और ओम से होती है। गायत्री ओम को कहती है कि, तुमने जो भी किया है बिल्कुल सही नहीं किया है। क्योंकि, ये सब सारा झूठ है। तुमने बहुत प्लानिंग की होगी ना हमारे साथ ऐसा करने की सोचने के लिए ? ओम कहता है हमें कुछ करना ही नहीं पड़ा खुद ब खुद आप अपने जाल में फंसती जा रही है।
गायत्री का सच आया सबके सामने
गायत्री ओम को कहती है ये सब झूठ है और परिवारवालों को जो तुम हमारे खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हो ना तुम सही नहीं कर रहे हो। ओम कहता है आप सही है तो अपने वकील से बात करिए और फोन स्पीकर पर रखिए। सब समझ आ जाएगा अभी का अभी। गायत्री ओम की बातों का कुछ जवाब नहीं देती है और कहती है कि हां हम गए थे वकील के पास राम भवन के लिए। लेकिन इसमें जो कहा जा रहा है वो ऐसा कुछ नहीं है। जय गायत्री के सपोर्ट में आता है और कहता है हां गायत्री भाभी की कोई गलती नहीं है।। उन्होंने जो किया घर की भलाई के लिए किया है। जय गायत्री को कहता है आप ऊपर जाइए हम खाना लेकर आते है। ओम जय को शांत करवाता है और कहता है भैया ऐसा कुछ है ही नहीं घर में आज का मुद्दा कुछ और होता है क्योंकि, हमें इनके जॉब की सच्चाई सामने लानी थी। ओम सबको बताता है कि ईशा के साथ गायत्री ने क्या क्या किया है। ओम बताता है कि ईशा जब इंटरव्यू के लिए गई तब डीएम साहिब की पहचान वहां निकल गई और ड्रिंक में उन्होंने ईशा को नशीला कुछ मिला कर दे दिया जिसकी वजह से ईशा का इंटरव्यू खराब गया। ओम बताता है आपका और माला भाभी का रिश्ता खराब करने के पीछे भी इनका ही हाथ है। थोड़े पैसे आपको दे देती है ताकि आप इनके एहसान के तले दबे रहे और नशे में डूबे रहे।
जगदीश ने मारा गायत्री को थप्पड़
गायत्री कहती हां हमने राम भवन में हिस्सा मांगा लेकिन अपने सेफ साइड के लिए। सब हमारा किया धरा भूल गए है। मां से गायत्री उम्मीद लगाती है लेकिन मां भी कहती है तुम्हारी वजह से मेरे पति को हार्ट अटैक आ गया था। कभी भी हम तुमको को माफ नहीं करेंगे। गायत्री बाउजी से कहती है आपको तो हम पर विश्वास है ना ? बाऊजी कहते है फोन पर बात कर लो और सब सही कर दो। गायत्री कहती है सबने हमारे सालों का किया ये चुकाया है। गायत्री रागिनी से मदद मांगती है कहती है रागिनी तुम्हे कैसा लगता तुम्हारा इस घर में कोई भी हिस्सा नहीं है सुनकर ? रागिनी कहती है हमारा हिस्सा है और घर के जीतने भी बेटे है भगवान ना करे उन्हें कुछ हुआ तो उनकी प्रॉपर्टी उनकी पत्नियों को दी जाएगी। रागिनी कहती है ये आइडिया भी जगदीश भैया का ही था। जगदीश गायत्री को कसम खाने कहता है अपनी लेकिन गायत्री नहीं खाती है। जगदीश गायत्री को थप्पड़ मारता है और उसे खरी खोटी सुनाता है।
गायत्री हुई घर से बाहर
जगदीश गायत्री को थप्पड़ मारता है और उसे खरी खोटी सुनाता है। जगदीश कहता है मुझे शक तभी हो गया था। लेकिन हम शांत थे लेकिन अब ऐसा लग रहा है बहुत बड़ी गलती हो गई है हमसे। गायत्री कहती है हमने जो भी किया है सिर्फ और सिर्फ अपनी बेटी और तुम्हारे लिए किया है। जगदीश घर से बाहर गायत्री को निकाल देता है और कहता है हम नहीं चाहते तुम्हारी परछाई भी हमारी बेटी पर पड़े और उसका भी दिल काला निकले। गायत्री घर के बाहर से जगदीश से माफी मांगती है लेकिन कोई उसे कुछ नहीं कहता है। ईशा जगदीश को समझाती है लेकिन ओम से कुछ भी कहने से मना कर देता है। जगदीश गायत्री की बहन को फोन करता है और उसे कहता है तुम्हारी बहन बाहर है घर के उसे कुछ हो इसे पहले लेकर जाओ यहां से। गायत्री की बहन आती है और गायत्री को लेकर घरवालों को समझाने की कोशिश करती है लेकिन गायत्री उन्हें मना करती है और वहां से चली जाती है। गायत्री की बेटी अपनी मां को ढूंढती है और सबसे पूछती है वो कहां है लेकिन किसी के पास भी इसका जवाब नहीं होता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गायत्री ने जहर पी लिया होता है जिसकी वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट होती है। गायत्री की जान बचाने के लिए उसकी बहन राम भवन में फोन करके बताती है। सभी लोग हॉस्पिटल आते है। पुलिस गायत्री के पति का नाम पूछती है और जांच पड़ताल करती है। ईशा पुलिस को कहती है सिर्फ घर का छोटा झगड़ा था। पुलिस ईशा को कहती है मतलब छोटे से झगड़े की वजह से वो जहर पी ली।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
8th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने बचाई कली की जान, क्या हो गया है पुलिस का पर्दाफाश ? आरती को लेकर अंजली ने की जिद्द
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
8th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: मंदिर पहुंचा गोलू, विहान और गौरी हुए परेशान
Tejas accuses Manjiri of theft as his watch goes missing, sparking chaos. Sayali defends her, but the shocking truth emerges, Manjiri did steal the AirPods.
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें