Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 07, 2025 11:23 AM IST
7th July 2025 Ram Bhavan Written Update : गायत्री की खुल गई पोल, ओम ने दिलाया ईशा को इंसाफ, राम भवन से बाहर हुई गायत्री
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ओम ने ईशा की नौकरी के साथ - साथ कुछ ऐसी बातों का पता लगा लिया है जिसे लेकर गायत्री की मुश्किलें बढ़ गई है।
क्या कुछ हुआ 7 जुलाई के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ईशा और ओम से होती है। जहां ओम ईशा को ऑफिस के सामने ड्रॉप करता है और उसे इंटरव्यू अच्छे से देने के लिए कहता है। ईशा अंदर आती है इतने ही देर में राम भवन में ध्रुव ने ईशा का प्रमोशन लेटर भेज देता है जो कि गायत्री के हाथों लग जाता है। गायत्री इस लेटर के जरिए ओम और ईशा के बीच झगड़ा करवाना चाहती थी और इस प्लान में गायत्री कामयाब भी हो जाती है।
गायत्री ने चली नई चाल
गायत्री ईशा के पीछे अपनी दीदी को भेजती है और पता लगाने के लिए कहती है कि, वो कौन से ऑफिस गई है ? गायत्री की बहन गायत्री को तस्वीर भेजती है। जहां गायत्री रिसेप्शनिस्ट को जॉब से हाथ धोने की धमकी देती है। अगर जैसा उसने बोला वो नहीं किया तो, गायत्री कहती है बाहर एक लेडी है आप उनसे दवाई ले लीजिए। ईशा को दूध के साथ नशे की दवाई दी जाती है। जहां ईशा पूरी तरह अलग बर्ताव करती है और अपना इंटरव्यू खराब कर लेती है। गायत्री खुश होती है कि उसका प्लान कामयाब हो गया है। ओम को ईशा के ऑफिस से फोन आता है जहां उसे पता चलता है कि ईशा के बिहेवियर की वजह से उसे नौकरी नहीं मिली है। ओम ईशा की नौकरी के लिए बहुत खुश रहता है लेकिन फोन आने के बाद उसे समझ नहीं आता है कि अचानक क्या हो गया ? ओम अलमारी खोलता है जहां ओम ध्रुव की कंपनी का लेटर देखता है और उसे लगता है कही ईशा ने इस नौकरी के लिए तो ये सब नहीं किया है ? ईशा आती है ओम के पास। ओम ईशा से सवाल पर सवाल करता है लेकिन ईशा अपनी जगह पर नहीं रहती है। कमरे में ईशा को ओम सुलाता है और सोचता है ये सब के पीछे जो भी है ना अब वो खत्म हो गया है। अगले दिन ईशा उठती है और ईशा का सिर भारी रहता है। ओम ईशा को नींबू पानी देता है और फ्रेश होने के लिए कहता है। भेष बदलकर ओम ईशा के ऑफिस पहुंचता है।
गायत्री की खुल गई पोल
ओम ज्योतिष बनकर ईशा के ऑफिस पहुंचता है और सोचता है जो भी हुआ होगा यही से हुआ होगा। रिसेप्शनिस्ट से ओम बात करता है और उसे अपनी बातों में फंसाता है ओर कहता है आप बहुत आगे जाएंगी लेकिन आपने किसी के साथ गलत किया होगा या गलत देखा होगा तो मुश्किल में आपका करियर है। डर से रिसेप्शनिस्ट ओम को सारी सच्चाई बता देती है और ओम घर पर टीवी लेकर पहुंचता है। ओम घर में इतनी बड़ी टीवी क्यों मंगवाया है ? इस बात का जवाब सबको चाहिए होता है। गायत्री आती है और घर में टीवी देखती है तो ओम से कहती है ज्यादा पैसे आ गए है तो हमें दे देते हम घर खर्च दे देते। ओम कहता है कब से हम आपका इंतजार कर रहे है। आप ही टीवी चालू कीजिए सभी परिवारवालों के सामने गायत्री टीवी चालू करती है। जहां राम भवन की सच्चाई उसकी सामने आ जाती है। ओम कहता है ईशा की नौकरी के लिए आपके ऑफिस हम गए थे बात करने। जहां आपकी वकील आपका इंतजार कर रही थी तो बस सारा खेल खत्म हो गया। गायत्री ओम को धमकी देती है और गुस्से से टीवी फोड़ देती है और कहती है बहुत मेहनत की ना तुमने हमें फंसाने की ? क्या बकवास है ये हम क्यों राम भवन लेना चाहेंगे ? ओम गायत्री को कहता है अगर ये बकवास है तो अभी आप अपने वकील से बात कीजिए राम भवन को लेकर। गायत्री शांत हो जाती और कुछ कहती नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, जगदीश गायत्री को घर से बाहर निकाल देता है। सभी लोग गायत्री के लिए परेशान होते है और बाहर उसे ढूंढने को निकलते है। गायत्री की बेटी सबकी बात सुनकर परेशान हो जाती है और रोने लगती है कि मम्मी कहां चली गई है ? गायत्री की बहन राम भवन फोन करती है और कहती है गायत्री दीदी ने जहर खा लिया है। ये बात सुनकर सभी हैरान हो जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
7th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने किया विमेन ट्रैफिकिंग का पर्दाफाश, पदमा ने छिपाई आरती की शादी
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Spoiler Alert! Kapil confronts Mangal over betrayal, calls off the engagement, and returns the ring. Will this end their relationship forever? Tune in to Mangal Lakshmi!
Actor Vishnu Vishal and athlete Jwala Gutta welcome baby girl Mira on their anniversary; Aamir Khan names her during a special ceremony in Hyderabad.
Om exposes Gayatri’s conspiracy with shocking proof. A poisoned Isha, a confession, and a dramatic twist shake Ram Bhavan. Gayatri goes missing—what’s next?