Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 07, 2025 01:21 PM IST
7th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने किया विमेन ट्रैफिकिंग का पर्दाफाश, पदमा ने छिपाई आरती की शादी
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मैंने वाला है कि, विमेन ट्रैफिकिंग को लेकर आरती नई - नई मुसीबतों का सामना करती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नानू और अंजली के ससुराल वालों से होती है। पदमा का कार से एक्सिडेंट होता है। लेकिन वो लोग कोई और नहीं बल्कि अंजली के ससुराल वाले होते है। मैंहक पदमा की मदद करती है समान उठाने में। गाड़ी से सभी लोग निकलते है और पदमा की मदद करने के लिए मैंहक को रोकते है लेकिन मैंहक रुकती नहीं है और पदमा की मदद कर देती है। समान उठाते वक्त मैंहक पूछती है कि ये तो शादी का जोड़ा है। किस की शादी हो रही है ? चॉल वाले बताते है कि, आरती की शादी हो रही है। सभी लोग कहते है ये आरती कौन है ? आरती के नानू कहते है चॉल में एक लड़की है अनाथ उसकी शादी है। तभी आरती अपने नानू को फोन करती है और नानू उसे पदमा के एक्सिडेंट के बारे में बताते है और कहते है कि, टेंशन मत ले सब ठीक है।
क्या है अंजली का पास्ट ?
अंजली के ससुराल वाले नानू को ताना मारते है और कहते है कि, एक बार तो अंजली आ गई थी। लेकिन इस बार गलती से भी उसका साया हमारे परिवार पर नहीं पड़ना चाहिए उसके वजह से मेरे भाई की मौत हो गई थी। मैंहक अपने भाई को शांत करवाती है और वहां से वो चली जाती है। मैंहक बार - बार आरती के बारे में पूछती है। जिसके बाद नानू का गुस्सा मैंहक पर फुट जाता है और वो उसे जाने को कहते है। आरती से उसके सर बात करते है और कहते है तू अपना काम अच्छे करना। तेरी सैलरी और नाम मै बना दूंगा। लेकिन कही ना कही उन्हें आरती की टेंशन रहती है। आरती अपने मिशन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाती है। शाम के महफिल के लिए कई मेहमान आते है और लड़कियों को बाहर भेजने की तैयारी शुरू करते है। शाम को रंगीन बनाने के लिए एक डांस रखा जाता है। जिसके जरिए सभी विमेन ट्रैफिकिंग का हिस्सा बनते है। आरती उस अड्डे पर पहुंचती है और सारे वीडियो रिकॉर्ड करती है। नानू आरती के मिशन के लिए बहुत परेशान रहते है और कहते है एक हफ्ते में इसकी शादी होने वाली है और इस वक्त वो कहां घूम रही है मुझे नहीं मालूम।
क्या इस मिशन में पकड़ी जाएगी आरती ?
नानू को पदमा शांत करवाती है और कहती है कि उसका नसीब बहुत अच्छा है अच्छे घर में जा रही है। नानू आरती के आने वाली जिंदगी की कामना करते है। आरती के नानू वेद के चाचा जी को कॉल करते है रिश्ते के लिए जहां वो आरती के रिश्ते के लिए उनसे बात करते है और कहते है हमने शादी की तैयारियां शुरू कर ली है। आरती विमेन ट्रैफिकिंग का पर्दाफाश करके अपने सीनियर से कहती है मै कल ही की ट्रेन पकड़ के वापस आ जाऊंगी आप टेंशन मत लीजिए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वेद के चाचा जी सभी रिश्तेदार को फोन करके शादी के बारे में बताते है कि वेद की शादी हो रही है। आरती अपने काम से बहुत खुश होती है और वो अपने घर में विमेन ट्रैफिकिंग का हिस्सा बनने वाली एक लड़की को बचा कर लेकर आती है। आरती अपनी मां से इजाजत मांगती है और कहती है मां आप बस पलक झपका दीजिए मै समझ जाऊंगी कि, आप ने मुझे परमिशन देदी है। नानू आरती से कहते है ऐसा नहीं होगा वो पलक नहीं झपकाएगी। इतने ही देर में अंजली पलक झपका देती है और आरती खुश हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
7th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: विहान और गौरी का नया मिशन, परिवारवालों ने दिया गौरी का साथ, मोहना ने पिया गोलू का खून
Abhira and Armaan silently grieve as their paths drift apart. Armaan begs for a job; Abhira breaks down. A painful twist awaits in the upcoming episode.
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
7th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने किया विमेन ट्रैफिकिंग का पर्दाफाश, पदमा ने छिपाई आरती की शादी
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Spoiler Alert! Kapil confronts Mangal over betrayal, calls off the engagement, and returns the ring. Will this end their relationship forever? Tune in to Mangal Lakshmi!