Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 06, 2025 03:32 PM IST
6th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा के सामने आई गायत्री की सच्चाई, किसका देगी कथा साथ ?
स्टार प्लस के सीरियल कभी नीम नीम कभी शहद शहद में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब युवी घरवालों के खिलाफ जाकर अपनी बहनों का साथ देता है और कथा को कॉलेज लेकर जाता है।
क्या होगा आज के एपिसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत युवी से होती है। जहाँ युवी परी को लेकर स्टैंड लेता है और कहता है परी और बाकी सबके लिए उसने फैसला ले लिया है। दादा सा कहते है तुम उसके भाई हो लेकिन मैं उसका दादा हूँ आगे जाकर वो कुछ गलत ना करे इसलिए मैंने उसके लिए फैसला लिया है। दादा सा युवी की माँ की बात को लेकर बीच में आ जाते है। दादा सा कहते है उसने अपने काम के चक्कर में मेरे बेटे और तुम्हे छोड़ दिया था। युवी कहता है ये कहानी के सिर्फ पहले पहलु है लेकिन पूरी बात माँ ही बता पाएंगी।
युवी और दादा सा की बहस
युवी कथा, परी और ऐश को लेकर कहता है, कि सब अपने - अपने काम में बहुत अच्छे है और सब एक मौका डिज़र्व करते है। औरत को लेकर युवी उनकी तारीफ करता है और कहता है आपने ऐसे नियम ही क्यों बनाए है जिसे उनका दम घुटे ? औरत हमसे ज्यादा काम करती है। दूसरे परिवार से जाकर पूछिए वो कितना खुश हिअ काम करने से। दादा सा उसे कोई दान धर्म करने के लिए कहते है लेकिन युवी कहता है ये दूसरी बात है उन्हें कोई दया नहीं चाहिए उन्हें मौका चाहिए जिसकी उन्हें तलाश है। कथा को युवी की बातें अच्छी लगती है और अंबिका कहती है परी एक बहाना है असली बात तो कथा की हो रही है। युवी अपनी बातों को लेकर बहुत क्लियर है। कथा को वो कॉलेज का फॉर्म देता है और कहता है कथा जॉब करेगी और उसे सपोर्ट है पूरा।
युवी ने की कथा की मदद
युवी और कथा और प्रिंसिपल कथा के चीटिंग की बात सामने लाते है और वो कहते है युवी की वजह से हमनेफुटेज देखी है और इसमें कथा की गलती नहीं है। कल उसे एक मौका दिया जाता है और वो कहते कल ही कथा का एग्जाम है। कथा को टेंशन होता है कि दादा सा क्या कहेंगे ? कथा एग्जाम देने से मना कर देती है। युवी उसे समझाता है कि, उनके नाराज होने की चिंता क्यों है ? क्या उनके सोच से एग्री करती है कथा ? कथा इस बात से मना कर देती है और युवी उसे पूछता है ये पढ़कर वो क्या करने वाली है ? जब तक कथा को कहती तब तक उसका पैर मूड जाता है और युवी उसे संभालता है। दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते है। इस बीच ही गायत्री के भाई युवी और कथा को देखते है और कहते है मैं अब कभी भी अपनी बहन को उस घर में नहीं जाने दूंगा। चाहे कुछ भी हो जाए याद भी नहीं आने दूंगा। दादा सा घर में युवी और कथा को लेकर कहते है जबरदस्ती उसे लेकर गया है युवी तब तक युवी और कथा घर के अंदर आ जाते है और कथा से उसका फैसला सब सुनते है कि वो क्या फैसला ले रही है ? क्या दादा सा के खिलाफ वो जाएगी जिन्होंने इस घर में उसे लाया है ? कथा कहती है उसने ये फैसला इस लिए लिया है कि फैसला सही हो बात महराज जी और दादा सा को चुनने की नहीं।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
कथा को गायत्री मिलते है और गायत्री के लॉकेट को देखकर कथा उसे पूछती है ये कौन है ? युवी की माँ कहती है मेरा बेटा ये सुनकर कथा के होश उड़ जाते है। वही युवी एक ट्रक के पीछे अखबार पर अपनी माँ की तस्वीर देखता है और दौड़ पड़ता है लेने के लिए। युवी उस पेपर को गले लगा कर इमोशनल हो जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Udne Ki Aasha 21st October 2025 Written Update : सायली को मिला उसका हक ? काकू का फूटा गुस्सा
Dhaakad Beera 21st October 2025 Written Update: किशमिश ने लिया शादी का फैसला ? भवरी देवी ने लिया ब्लैकमेल
Binddii 21st October 2025 Written Update: सुधा ने मिलवाया बिंदी को अविराज से ? बिंदी बनी विनर
Aarti Anjali Aswathi 21st October 2025 Written Update : आरती और वेद की हुई सगाई ? साधिका ने किया अंजलि का अपमान