Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 06, 2025 05:04 PM IST
6th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: यूवी और तेजस के बीच हुई हाथापाई, कथा ने लिया नैना को लेकर फैसला
स्टार प्लस के सीरियल कभी नीम नीम कभी शहद शहद में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प और रोमांटिक होती नजर आ रही है क्योंकि, तेजस पहुंच गया है नैना को अपने घर लाने के लिए। वही कथा नैन को परेशान होता देख फैसला ले लेती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत युवी और कथा से होती है। जहाँ उनकी बहने कथा और युवी को परेशान कर रही होती है। युवी कहता है ये दोनों ने सब कुछ देख लिया है। युवी कथा पर चिल्लाता है और कहता है मैंने मना किया था ये सब करने से लेकिन फिर भी तुमने नहीं माना और ये जाल लेकर आ गयी। कथा कहती है मच्छर थे इसलिए लगा रही थी नहीं तो अब देख लेना कि, पोखर के मच्छर किस तरह आपको काट कर खा सकते है। युवी कथा को बताता है फिलहाल के लिए घर में तुमसे ज्यादा खतरनाक कोई भी नहीं है। युवी कथा को मॉस्क्विटो क्वाइल लाने को कहता है लेकिन कथा कहती है नहीं ऐसा नहीं हो सकता है क्यूंकि, वो बहुत हानिकारक होता है। युवी और कथा के बिच बहस हो जाती है। कुछ देर बाद कथा स्प्रे लेकर आती है और रूम में स्प्रे कर देती है। युवी पुरे बिस्तर पर फ़ैल के सोता है। जिसके बाद कथा निचे सोने का फैसला लेती है। फिर से दोनों की बहस शुरू हो जाती है और कथा युवी को सो जाने को कहती है।
क्या जा पाएगी कथा कॉलेज ?
अगली सुबह कथा जल्दी उठती है और अपने फूलों से बात करती है और उनकों अपने घर ले जाने का फैसला करती है। कथा अपनी दोस्त प्रेरणा को देखती है उसकी दोस्त उसे बीते रात को लेकर कई सवाल करती है लेकिन कथा उसे मना करती है ऐसे बात करने से। कथा उसे जल्दी उठने की वजह पूछती है और वो बताती है कि एक्स्ट्रा क्लास है। उसके लिए ही जा रही हूँ। कथा कहती है हाँ मैं भूल गयी थी। प्रेरणा कथा से कॉलेज आने के बारे में पूछती है। वो कहती है मेरा मन बहुत कर रहा है लेकिन मैं वो चोरी का इल्ज़ाम नहीं भूल पाती हूँ। कथा को सँभालने के लिए नैना आती है और कहती है तुम जल्दी कॉलेज जाना शुरू कर दोगी। प्रेरणा वहां से चली जाती है और कथा को नैना बताती है कि, उसने एक बुरा सपना देखा है क्या वो सच होगा ? कथा उसे कहती है घड़े में कह दे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। नैना जब कहती है कि सपने में उसने तेजस को देखा और वो उसके साथ नहीं जाना चाहती है। तब तक वहां तेजस की एंट्री हो जाती है। तेजस नैना को अपना नाम याद दिलाता है।
तेजस आया नैना के घर
नैना तेजस से यहाँ आने की वजह पूछती है। तेजस कहता है तुम जब चाहो तब घर से जा सकती हो। जब चाहे मेरा फ़ोन कट कर सकती हो लेकिन, मैं घर पर भी नहीं आ सकता हूँ। नैना तेजस को कहती है वो कभी - भी घर नहीं जाएगी। तेजस उसके साथ जबरदस्ती करता है तब तक वहां कथा आ जाती है। कथा तेजस को देखती है नैना को संभालती है। तेजस को नैना घर से चले जाने को कहती है। लेकिन नैना उसे रोकती है और अंदर जाने को कहती है। बढ़ते झगड़े में मामा जी बीच में आते है और तेजस की वजह से उन्हें भी चोट लग जाता है। कथा जिद्द पर अड़ जाती है कि वो नैना को यहाँ से कही भी जाने नहीं देगी। तेजस को कथा की ये जिद्द पसंद नही आती है और वो कथा पर हाथ उठा देता है लेकिन, युवी वहां आकर रोक देता है और कहता है नैना कही नहीं जाएगी। छोड़ दे उसे तू। युवी की बात तेजस नहीं सुनता है और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। तेजस जाते - जाते भी धमकी देकर जाता है कि वो नैना को लेने आएगा क्यूंकि ये पति - पत्नी का सवाल है। युवी सबको शांत करवाता है और उसे नैना कहती है आपको नहीं पता बहुत खतरनाक है वो। ये सब मेरी वजह से हुआ है। कथा कहती है कही जाने की जरूरत नहीं है तुझे। यही रहेगी तू। नैना बेहोश हो जाती है और कथा सोचने लग जाती है कि, नैना का यहाँ रहना सही नहीं है। कुछ ना कुछ करना होगा मुझे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Kareena Kapoor Khan 45th Birthday Update: Read about Kareena Kapoor Khan aka Poo 45th Birthday
Aarti Anjali Awasthi 21st September 2025 Written Update : आरती को हुआ राघव के चाल का अंदाजा, अंजली के लिए कली ने खाई कसम
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update