Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 04, 2025 06:57 PM IST
4th July 2025 Ram Bhavan Written Update : ओम ने छुड़वाई ईशा की नौकरी, गायत्री की चाल में फंसा ओम
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ओम अब ईशा को नौकरी छोड़ने लिए कहता है। लेकिन तस्वीरों की सच्चाई सामने नहीं आ पाती है।
क्या कुछ हुआ 4 जुलाई के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ईशा और ध्रुव से होती है। जहां एक शख्स ईशा और ध्रुव की तस्वीर खींचता है और ध्रुव ईशा को कहता है ये इवेंट को तुम्हारे से अच्छा कोई कर ही नहीं सकता है। ध्रुव ईशा से मोतियों की माला के लिए पूछता है। ईशा कहती है हम अभी पूछते है। ईशा मनीषा और गायत्री से पूछती है लेकिन गायत्री कहती है इतने शॉर्ट नोटिस पर वो नहीं हो सकता था। तुमने मेल तो जरूर देखा होगा ? ईशा कहती है अब सब कुछ हमें देखना होगा तो आप लोग क्यों है ? हमारी कम्पनी ने आपको क्यों ये इवेंट देखने को कहा है ? गायत्री अपने इमोपलाई को डांटती है। तब तक ईशा उनसे कहती है आप संभालो। हम कुछ करते है। ईशा डेकोरेशन के माला से मोती माला बना देती है जिसका वो स्वागत में यूज करने वाले रहते है।
ईशा ने जीता लोगों का दिल
ईशा सारा प्रेजेंटेशन बहुत अच्छे से देती है जिसके बाद ध्रुव ईशा के लिए बहुत खुश होता है। ध्रुव सारा क्रेडिट ईशा को देता है और एक माला ईशा को भी पहनाता है। ध्रुव और ईशा की ये तस्वीर शख्स खींच लेता है। गायत्री ईशा को लेकर बिल्कुल खुश नहीं रहती है। ओम ईशा की नौकरी के लिए राकेश से पैरवी लगाता है और उसे ईशा की नौकरी की सिफारिश लगता है। नौकरी को लेकर राकेश कहता है अब भाभी जी की नौकरी लग गई समझो। गायत्री शख्स को ओम का नंबर देती है। शख्स ये फोटो राम भवन लेकर जाता है। ईशा और ओम बेहद खुश रहते है क्योंकि ओम ने ईशा के लिए गोल्ड ईयरिंग बनवाई होती है। जिसे देखकर ईशा बहुत खुश होती है। ईशा उसका दाम पूछती है लेकिन ओम ईशा को नहीं बताता है। ईशा और ओम के बीच नजदीकियां बढ़ती है। ध्रुव ईशा को प्रमोट करता है और एम्पलाई को डबल बोनस देता है। शख्स ईशा और ध्रुव के फोटो ओम को देता है। ओम देखता है ईशा और ध्रुव के फोटो इस पर रहते है।
ओम ने दिया ईशा को सरप्राइस
ओम तस्वीर को लेकर कमरे में जाता है और ईशा को आंखे बंद करने कहता है। जहां वो ध्रुव और ईशा की तस्वीर को दिखाता है। ओम ईशा को ताने मारता है और उसे नौकरी छोड़ने को कहता है। ईशा और ओम ध्रुव के कंपनी जाते है और ईशा ध्रुव को बता देती है कि वो नौकरी नहीं कर सकती है। ध्रुव उसे समझाता है लेकिन ईशा मानती नहीं है। ध्रुव उसकी बातों को समझता है और उसे कहता है ठीक है। ओम ईशा घर आते है जहां ओम उसे बताता है कि, ईशा का इंटरव्यू उसने लाइन अप किया है अपने कॉन्टैक्ट से। ओम नाश्ता करता है और ईशा को इंटरव्यू के लिए तैयार करता है। गायत्री ओम को कहती है ये सही है दोनों काम छोड़ कर घर बैठ जाओ। क्योंकि पालते तो हम ही है तुम्हे। ओम गायत्री को कहता है कि, इस महीने आपका ये सपना भी सच कर देंगे। ईशा ओम को कहती है ये भले ही तुम्हारे कॉन्टैक्ट से है लेकिन हमें अपने दम पर चाहिए। ओम ईशा को समझाता है और कहता है कि वो तुम्हारा रिज्यूम देखकर ही तुम्हे इंटरव्यू में बुलाया है। गायत्री ईशा को कहती है क्या ईशा तुम अभी भी महान बन रही हो ? ओम ने तुम्हारे लिए चार जगह भीख मांगा है तब जाकर ये नौकरी मिली है। तुम्हे ओम ईशा को समझाता है कि कुछ लोगों का काम ही जहर उगलने का होता है। तुम नाश्ता करो हम तुम्हे छोड़ कर आते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ओम गायत्री की सच्चाई सामने लाता है कि किस तरह गायत्री ने राम भवन के मामले में ओम को फंसाया था। विडियो देखकर हर कोई परेशान हो जाता है। जगदीश गायत्री को थप्पड़ मारता है और उसे घर से निकाल देता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।