Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 04, 2025 04:59 PM IST
4th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: उर्वी और विहान की होगी शादी ? विहान की जिंदगी से बाहर हुई गौरी, गोलू का रो - रोकर हुआ बुरा हाल
स्टार प्लस के सीरियल जादू तेरी नजर में इन दिनों चल रहा है बेहद दिलचस्प ड्रामा जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विहान को गौरी सारा सच बताती है कि, वो विहान के घर नहीं आ सकती है क्योंकि उस घर ने उसे सिर्फ और सिर्फ नफरत दिया है।
क्या होगा खास आज के एपीसोड में
एपिसोड की शुरुआत विहान और गौरी से होती है। जहां गैरी उसे कहती है कि वो उसकी जिंदगी और घर में वापस नहीं आना चाहती है क्योंकि वो जिंदा रहना चाहती है और शांति से जीना चाहती है। विहान उसे विश्वास दिलाता है कि वो उसे खुश रखेगा लेकिन, गौरी उसकी बात नहीं सुनती है।
नानी ने दिलाया गौरी को विश्वास
विहान गौरी से कहता है तुम्हारी मर्जी अगर तुम मेरे साथ नहीं आना चाहती हो। लेकिन एक बात बताओ मुझ में कोई कमी तो नहीं है ना जिस वजह से तुम मुझ से दूर जाना चाहती हो ? गौरी कहती है नहीं लेकिन मै अब आपकी जिंदगी में वापस नहीं आऊंगी। मै जिंदा रहना चाहती हूं। विहान को गौरी की बातों का बुरा लगता है और वही नानी गोलू को संभाल रही होती है कि, तू अंजान है सारी मुश्किलें से भगवान देवी मां के लिए गोलू तू थोड़ी देर शांत हो जा। विहान और गौरी के साथ रास्ते अलग हो जाते है। गौरी सोच रही होती है कि इसने जो भी किया है सिर्फ और सिर्फ अपने बेटे के लिए किया है। क्योंकि वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती है। वही दूसरी तरफ अब उर्वी विहान से शादी का प्लान बनाती है और कहती है। ये बच्चा कोई मामूली सा बच्चा नहीं है। इसके बालों में भी कोई जादू है। गौरी अपनी नानी से कहती है उसने कुछ गलत तो नहीं किया है ? गोलू को उसके बेटे से दूर रख कर। नानी कहती है बिल्कुल नहीं बेटा तेरी मां भी ऐसी ही थी । जब उसे पता चला उसने अपना सब कुछ तुझ पर लूट दिया। तुझे बचाने के लिए। अचानक गोलू रोना शुरू कर देता है और गौरी को समझ जाता है कि, गोलू किसी बात का तो संकेत दे रहा है।
उर्वी की नई चाल
उर्वी अपनी जादुई तंत्र से कहती है इतने दिन से जो विहान नहीं कर पाया अब उसका बेटा करेगा। विहान अपने घर आता है और वो शादी के लिए तैयार हो जाता है। घरवालों से वो कहता है आप जिसे भी बोलेंगे मैं शादी कर लूंगा। घर वाले बहुत खुश होते है लेकिन विहान के आंखों में आंसू रहते है और वो गौरी की बातों को याद करता है। उर्वी कहती है मेरी शादी विहान से होगी और उसका बच्चा हमारा जरिया बनेगा। बच्चे को किंडनैप करने की जिम्मेदारी बेतालिनी और सुनहरी की होती है। घर में सब बहुत खुश होते और शादी की तैयारियों में जुट जाते है। विहान के भाई उसे पूछते है कि अचानक आपने ऐसा फैसला क्यों कर लिया ? हमें समझ नहीं आ रहा है। विहान कहता है मैने गौरी को देखा आज। दोनों में से कोई भी विश्वास नहीं करते है और कहते है हां हमें पता है आप सपने में उन्हें देखते रहते है। विहान कहता है आज मैं सामने से मिला हूं। दोनों बहुत खुश हो जाते हैं और सबको बताने वाले रहते है लेकिन विहान मना कर देता है। इतने ही देर में उर्वी आती है और अपनी शादी की खबर को सुनकर बहुत खुश हो जाती है। भाइयों को विहान बताता है कि, गौरी हमसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है। आज के बाद इस घर में गौरी का कोई नाम नहीं लेगा। दोनों समझ जाते है और विहान की बात मान जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विहान और गौरी एक हो जाते है। विहान गौरी से पूछता है कि हमारा एक बेटा भी है तुमने हमे बताया नहीं ? गौरी कहती है उसे आपके जान से खतरा है अचानक गोलू वहां से ग़ायब हो जाता है और विहान कहता है तुम टेंशन मत लो मैं गोलू को कुछ नहीं होने दूंगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ram Bhavan Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
4th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: उर्वी और विहान की होगी शादी ? विहान की जिंदगी से बाहर हुई गौरी, गोलू का रो - रोकर हुआ बुरा हाल
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin goes off air after a 5-year run. Final episode aired on July 4, 2025. Find out why the show ended and what's replacing it.
Savi and Neil part ways with mutual respect and emotions, as Neil recovers and memories return. A heartfelt goodbye marks the beginning of a new journey.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।