Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 03, 2025 04:47 PM IST
3rd July 2025 Ram Bhavan Written Update : ओम ने दिखाई गायत्री की सच्चाई, ध्रुव ने की ईशा की तारीफ
कलर्स के सीरियल राम भवन (Ram Bhavan) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, ओम ने परिवारवालों के सामने सारी सच्चाई ला दी है जिसके वजह से अब गायत्री हो गई है बेघर।
क्या कुछ हुआ 3 जुलाई के एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ओम से होती है। जहां ओम राकेश शर्मा के साथ बैठा होता है और ईशा को वो ध्रुव के साथ देख लेता है। ध्रुव ईशा बिजनेस मीटिंग के लिए कार में बैठे रहते है। राकेश शर्मा ओम को अमीरी का पाठ पढ़ता है और कहता है कि, आप भी पैसों से सारी चीजें खरीद सकते है और सपने पूरे कर सकते है।
ओम को आया गुस्सा
ध्रुव और ईशा को साथ में देखकर ओम गुस्सा हो जाता है और वहां से उठकर चला जाता है। ओम अपने दोस्तों के साथ बैठकर पते खेल रहा होता है। लेकिन वो गेम हार जाता है। ओम कहता है और सोचता है हम हर जगह हार ही जाते है। कभी कुछ भी करे हर चीज में हार जाते है। गायत्री ओम की बात सुन रही होती है। ओम के दोस्त ओम को समझाते है कि भाई ऐसा क्यों बोल रहा है ? ओम कहता है हम बस इतना चाहते है कि, ईशा को सारी खुशियां दे। उसे कभी भी किसी भी चीज की कमी ना होने दे। दोस्त ओम की बात से अग्री कर जाते है लेकिन तभी वहां गायत्री आती है और ओम के दिमाग में शक होते जा रहा है कि, क्या सच में ईशा हमारे साथ खुश नहीं है। गायत्री ओम को कहती है कि देखो ओम तुम अच्छे से जानते हो कि, ईशा अमीर परिवार से थी। उसका रहन सहन उस हिसाब से है। इसलिए ध्रुव के साथ उसकी वाइब मैच हो रही है। तुम खुद सोचो अगर अभी भी ईशा के हालात वैसे होते तो क्या सच में वो तुमसे शादी करती ? गायत्री की ये बातों पर ओम कुछ कहता नहीं है और उसे सच में लगने लगता है कि, ईशा उसके साथ सौदा कर के रह रही है।
ईशा ने बताई ध्रुव को सच्चाई
ईशा कमरे में रहती है और सूट ओम को दिखाती है। जहां ईशा बताती है कि, ईशा को वो सूट उसके पापा ने दिलाई है और वो कहती है कि हमने पापा को मना किया था ।लेकिन पापा तो पापा ही है ना। उन्होंने ने मुझे दिला दिया। ओम गायत्री की बात सुनकर सच में सोचने लग जाता है। ईशा ध्रुव के डील की बात करती है लेकिन ओम उसकी बातों को टाल देता है। बेड पर जाते ही ईशा ओम को ध्रुव के बारे में बताती है कि वो ध्रुव के साथ काम के लिए बाहर गई थीं। ईशा की ये बात सुनकर ओम को राहत मिलती है। पूरी रात ओम दारू पिता है और शर्मा से ईशा की नौकरी की पैरवी लगाता है। अगली सुबह ईशा और ओम के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है क्योंकि ईशा ने सूट पहना होता है जिस खुशी में ईशा के लिए ओम शायरी करता है। वही दूसरी तरफ गायत्री के होटल में ध्रुव का इवेंट रहता है। जहां गायत्री और ईशा का टशन देखने को मिलता है। ईशा होटल में अब अपनी तरह से चीजों को करवाना चाहती है लेकिन गायत्री ईशा को उसकी औकात दिखाती है। दोनों में बहस शुरू हो जाती है। इसके बाद ईशा को लेकर गायत्री नया प्लान बना देती है। वो अपने एंप्लॉई से कुछ फोटो क्लिक करने को कहती है। ध्रुव और ईशा के। ध्रुव ईशा को शूट में देखकर उसकी तारीफ करता है और दोनों काम के रिगार्डिंग बात करते है। गायत्री मन ही मन अपने काम को लेकर खुश हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ओम गायत्री की सच्चाई सामने लाता है कि किस तरह गायत्री ने राम भवन के मामले में ओम को फंसाया था। विडियो देखकर हर कोई परेशान हो जाता है। जगदीश गायत्री को थप्पड़ मारता है और उसे घर से निकाल देता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bhavya is blamed for sabotage, fired from her job, and accused of harming Nitin—until his will names her CEO and heir, leaving everyone stunned.
Sayali defends Manjiri, Renuka blames her for a fall, and Riya finally speaks up. Tejas suspects Roshni, while Sachin plans a sweet surprise for Sayali.
3rd July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: करीब आए गौरी और विहान, उर्वी की चाल में फंसा गोलू, विहान ने खाई कसम
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।