Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 31, 2025 03:31 PM IST
31st July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती के सामने आया सच, आरती बनी अंजली, राघव ने दी गौरव को चुनौती
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, आरती अपने सच का पता लगाने के लिए अंजली बनकर हॉस्पिटल पहुंचती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत गौरव और राघव सिंह राजपूत से होती है। जहाँ राघव सिंह राजपूत और गौरव की बहस हो जाती है। गौरव को पता चलता है कि किस तरह आरती ने सबको धमकाया है और अंजली को कोर्ट में लाने का फैसला किया है। गौरव ये बात सुनकर ताली बजाता है और कहता है करेगी ही वो ऐसा क्यूंकि वो है अंजली और अमन की बेटी। गौरव अंजली से बात करना चाहता है और वो अंजली के फ़ोन पर कॉल करने की कोशिश करता है लेकिन राघव उसे ऐसा करने से मना करता है। राघव की बात सुने बिना गौरव अंजली को कॉल करता है और वो कॉल आरती उठाती है।
आरती और राघव की हुई बहस
आरती फ़ोन को देखकर सोचती है अब ये कौन आ गया है ? पदमा उसे नाम पूछती है और गौरव सिंह राजपूत का वो नाम बताती है। आरती कहती है मैं निपटी हूँ उसे लेकिन, पदमा उसे ऐसा करने से मना कर देती है क्यूंकि गौरव बहुत अच्छे इंसान होते है। आरती उनका कॉल उठाती है और गौरव को उसका नाम बताती है। आरती से गौरव पूछता है बेटी तू जिंदा है ? आरती गौरव की तारीफ करती है और उसे अपना प्रणाम कहती है। गौरव से आरती पूछती है कि अपने इतने साल तक खबर क्यों नहीं ली ? गौरव उसे कहता है, हमे लगा था तू मर गयी है और ये बात हमे नर्स ने बताया था। आरती गौरव को उसका नाम याद करने को कहती है लेकिन उसे याद नहीं आता है। आरती उसे हॉस्पिटल का नाम पूछती है गौरव उसे इस बात की जानकारी दे देता है। गौरव से फ़ोन लेकर राघव उसे धमकी देता है कि अंजली कभी भी कोर्ट में नहीं आएगी। उसके खिलाफ मैं केस लडूंगा। गौरव को राघव कहता है अंजली और उसकी बेटी को मैं कभी भी यहाँ कदम नहीं रखने दूंगा। मैंने मेरे बीटा खोया है तुम मेरा दुःख नहीं समझ पाओगे। राघव की ये बात गौरव को बुरी लगती है।
पदमा से आरती ने पूछे सवाल
आरती उस नर्स के बारे में पदमा से पूछती है लेकिन पदमा पहले उसे बताने से मना करती है लेकिन बाद में बता देती है कि आखिरकार कौन है ये नर्स ? पदमा उसे कहती है वो कुछ नहीं बताएगी तुझे। क्यूंकि वो इस आरती को जानती नहीं है और आरती को वो पहचानती नहीं है। आरती तरकीब निकालती है और कहती है मुझे नहीं लेकिन माँ को पहचानती है ना ? बस फिर मैं माँ के कपडे और वीलचेयर पर जाउंगी। तक देखते है कौन नहीं बताएगा ? आरती अपनी माँ को उसका हक़ दिलाने का वादा करती है। अंजली को लेकर आरती कहती है मैं हॉस्पिटल में सबको बताउंगी कि अंजली अस्वथि जिंदा है ?
हॉस्पिटल पहुंची आरती ?
अंजली के लुक में आरती हॉस्पिटल जाती है और नर्स उसे देखकर पहचान जाती है। नर्स अंजली से पूछती है तुम यहाँ ? नर्स को देखकर शौक लगता है कि अंजली बोल सकती है। जिसे सुनकर उसके होश उड़ जाते है। नर्स उसे उसके परिवारवालों के बारे में पूछती है। जहाँ अंजली कहती है मुझे मेरी बेटी के बारे में जानना है इसलिए मैं अकेले आ गयी हूँ। आरती को लेकर झूठ बोलने की वजह नर्स उसे पूछती है। वो कहती है मेरी बेटी बड़ी हो रही है लेकिन अनाथ के जैसे। मैं जानना चाहती हूँ कि आपने ऐसा क्यों किया ? नर्स उसे कहती है तुम सुन नहीं पाओगी। तुम्हारे जान को खतरा है। नर्स बताती है कि तुम्हारे पापा के कहने पर मैंने ऐसा कहा। क्यूंकि उन्हें डर था कि कातिल को अगर पता चला तो वो उस बच्ची को भी मार देता। गणेश अवस्थी ने मुझ से कहाँ था कि उनकी बेटी पर हमला हुआ है और ये बात किसी को ना पता चले इसलिए मुझ से झूठ बुलवाया गया था।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अंजली और पदमा बाजार में रहते है और तभी कुछ गुंडे अंजली पर हमला करने की कोशिश करते है लेकिन आरती अपनी माँ को कुछ होने नहीं देती है और जमकर गुंडों की धुलाई करती है। युवराज के भेजे हुए ये गुंडे रहते है लेकिन, आरती के पूछने पर वो राघव सिंह का नाम बताते है। जिसे सुनकर आरती हैरान रह जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Aanand L Rai's Tere Ishk Mein BTS Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Aanand L Rai Tere Ishk Mein
Ranveer Singh Don 3 Spoiler Alert: Read about the upcoming clip of Ranveer Singh as Don in Ba***ds of Bollywood
Rashmika Mandana in Krrish 4 ? Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Rashmika Mandana
Shahrukh Khan and Deepika Padukone's King Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Shahrukh Khan and Deepika Padukone's King
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad